Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डोनाल्ड ट्रंप ने की कल्पना चावला की तारीफ, बताया-अमेरिकी हीरो

डोनाल्ड ट्रंप ने की कल्पना चावला की तारीफ, बताया-अमेरिकी हीरो

कल्पना 2003 में अंतरिक्ष यान कोलंबिया से संबंधित हादसे में जान गंवाने वाले चालक दल के सात सदस्यों में शामिल थीं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कल्पना चावला की तारीफ की
i
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कल्पना चावला की तारीफ की
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की तरीफ करते हुए उन्हें अमेरिकी हीरो बताया है. अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला के बारे में ट्रंप ने कहा कि लाखों लड़कियों को अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए उन्होंने प्रेरित किया.

‘भारतीय-अमेरिकी कल्पना चावला अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की पहली महिला थीं. अंतरिक्ष शटल कार्यक्रम के प्रति अपने समर्पण के लिए वो अमेरिकी हीरो बन गईं.”  
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिकी कांग्रेस ने किया सम्मानित

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी उपलब्धि के कारण कांग्रेस (अमेरिकी संसद) ने मरणोपरांत उन्हें ‘ स्पेस मेडल ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया और नेशनल एरोनॉटिक्स एवं स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने मरणोपरांत उन्हें नासा अंतरिक्ष उड़ान पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया.

ट्रंप का यह बयान सोमवार को तब आया जब उन्होंने मई महीने को ‘एशियन/अमेरिकन एंड पैसिफिक आइजलैंडर हैरिटेज मंथ' घोषित करते हुए संबंधित घोषणा जारी की. अमेरिकी कांग्रेस ने भी सालाना तौर मई के महीने को एशियन/पैसिफिक अमेरिकन हैरिटेज मंथ' के रूप में नामित किया है.

ये भी पढ़ें- कल्पना चावला के किरदार में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा!

कल्पना 2003 में अंतरिक्ष यान कोलंबिया से संबंधित हादसे में जान गंवाने वाले चालक दल के सात सदस्यों में शामिल थीं.

कौन थीं कल्पना चावला

कल्पना चावला अंतरिक्ष में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला थी. उन्होंने अपने जीवन में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं और देश का गौरव बढ़ाया. कल्पना ने न केवल अपनी कल्पना को साकार कर दिखाया, बल्कि दुनिया में एक अलग पहचान बनाई.

उनका जन्म हरियाणा के करनाल में 17 मार्च 1962 में हुआ था. वह बचपन से ही ऊंची उड़ान भरने के सपने देखती थीं. 1982 में चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की डिग्री और 1984 से टेक्सास यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. 1988 में उन्होंने नासा के लिए काम करना शुरू किया.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ें-जन्‍मदिन विशेष | कल्पना चावला, जिसने बेटियों के अरमानों को दिए पंख

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT