advertisement
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले वीकेंड में यह मैसेज देने की योजना बना रहे हैं कि वह 2024 के लिए रिपब्लिकन्स के संभावित नॉमिनी हैं. न्यूज वेबसाइट Axios ने अपनी एक रिपोर्ट में ट्रंप के शीर्ष सहयोगियों के हवाले से यह बात कही है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि रविवार को ऑरलैंडो में ट्रंप की कन्जर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) स्पीच को यह दिखाने के लिए डिजाइन किया गया है कि उनका पार्टी पर नियंत्रण बरकरार है, भले ही वह 2024 में राष्ट्रपति चुनाव की रेस में उतरें या नहीं.
वहीं, जेसन मिलर नाम के एक अन्य एडवाइजर के हवाले से कहा गया है, ''ट्रंप प्रभावी रूप से रिपब्लिकन पार्टी हैं. जब आप ट्रंप पर हमला करते हैं, तो आप रिपब्लिकन पार्टी की जड़ों पर हमला कर रहे हैं.''
एक सर्वे के मुताबिक, रिपब्लिकन पार्टी पर ट्रंप की पकड़ अभी भी बरकरार है. सफोल्क यूनिवर्सिटी और यूएसए टुडे की नई पोलिंग से सामने आया कि ट्रंप अपनी पार्टी बनाते हैं तो भी उनके 46 फीसदी वोटर उनका साथ देंगे, जबकि 42 फीसदी ने कहा कि ट्रंप के महाभियोग ने उनके समर्थन को मजबूत किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)