advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर एक बैठक हुई. इस दौरान ट्रंप की वजह से इमरान को कई ऐसे मौकों का सामना करना पड़ा, जिनको इमरान के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता.
दरअसल, ट्रंप ने इमरान ना सिर्फ इमरान के सामने ही पाकिस्तानी पत्रकारों को झिड़का, बल्कि इमरान की बातों को हल्के अंदाज में भी लिया.
बैठक के दौरान इमरान खान ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि हम अपने पड़ोसियों अफगानिस्तान, भारत और ईरान को लेकर बात करना चाहते हैं. इस पर ट्रंप ने कहा, ''ये काफी फ्रेंडली पड़ोस में रहते हैं.'' ट्रंप की इस बात पर आसपास मौजूद लोग हंसने लगे. इस स्थिति में इमरान ने किसी तरह खुद को संभाला और अपनी बात आगे बढ़ाई.
इमरान के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने ह्यूस्टन में आयोजित हुए पीएम नरेंद्र मोदी के मेगा इवेंट 'हाउडी मोदी' की भी तारीफ की. इस इवेंट को लेकर ट्रंप ने कहा, ''इसे वहां काफी अच्छा समर्थन मिला.'' इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इस इवेंट में प्रधानमंत्री मोदी का काफी आक्रामक बयान सुना.
बता दें कि 22 सितंबर को ‘हाउडी मोदी’ इवेंट में पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ ‘‘निर्णायक लड़ाई’’ का आह्वान किया था. आतंक को पनाह देने को लेकर पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘’अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई में 26/11 हो, उसके साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं?’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)