advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति यूं तो चुनाव जीतने से पहले भी विवादों में रहा करते थे. लेकिन अब बात विवादों से आगे बढ़ चुकी है. रिपब्लिकन पार्टी के अंदर ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आवाजें उठने लगी है.
इस बार आरोप है कि ट्रंप ने खुफिया सूचनाएं लीक की हैं. दरअसल, वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ी 'बेहद गोपनीय सूचना' लीक की हैं.
आरोप लग रहे हैं कि ट्रंप ने हाल ही में व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिका में रूस के राजदूत सर्गेई किसलियक के साथ ये सूचनाएं लीक कर दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि इस कथित लीक से इजरायल के आईएस के बीच भेजे गए जासूसों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है.
ऐसे गंभीर आरोप लगने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर आलोचक और रिपब्लिक पार्टी के नेता जॉन मैक्केन ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन में हो रहे घोटाले वाटरगेट कांड के स्तर तक पहुंच रहे हैं. बता दें कि वाटरगेट कांड के सामने आने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को पद से हाथ धोना पड़ा था.
सीनेट की आर्म्ड सर्विसेज कमिटी के अध्यक्ष सीनेटर मैक्केन ने मंगलवार को एक रिपब्लिकन समारोह में कहा,
डेली बीस्ट ने मैक्केन के हवाले से कहा,
मैक्केन के अलावा भी कई दूसरे रिपब्लिकन सांसदों ने इस मामले में ट्रंप पर आपत्ति जताई है.
विवाद बढ़ता देख ट्रंप ने रूस के साथ आतंकवाद विरोधी सूचना साझा करने के अपने अधिकारों का बचाव किया है. ट्रंप ने कहा कि आंतकवाद और आईएस के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के लिए रूस के साथ जानकारी साझा करना उनके अधिकार क्षेत्र में है.
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या यह बहुत गोपनीय सूचना थी या नहीं.
राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप पर कई आरोप लग चुके हैं. ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही एफबीआई डायरेक्टर जेम्म कोमी को पद से हटा दिया था. इस पर अमेरिका में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
बता दें कि कोमी को अचानक ही ऐसे समय में पद से हटा दिया गया था, जब वो ट्रंप के चुनावी अभियान और अमेरिकी चुनाव में कथित रूसी दखल के बीच के संबंध की जांच कर रहे थे.
इन आरोपों के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया को भी धमकी दे डाली थी, ट्रंप ने कुछ दिन पहले अपने एक ट्वीट में कहा था-
ट्रंप हमेशा से ये आरोप लगाते रहे हैं कि मीडिया तोड़-मरोड़ कर खबरों को पेश कर रहा है. ऐसे में पार्टी के अंदर और बाहर उठते सवालों के बीच ट्रंप की रणनीति ही बतौर राष्ट्रपति उनका भविष्य तय करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)