Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप की नई बेवकूफी,मेडिकल दुनिया के दिग्गज डॉ. फाउची को कहा-मूर्ख

ट्रंप की नई बेवकूफी,मेडिकल दुनिया के दिग्गज डॉ. फाउची को कहा-मूर्ख

अमेरिका के शीर्ष सरकारी डॉक्टर एंथनी फाउची को लेकर ट्रंप ने क्या-क्या कहा?

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
i
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
(फोटो: PTI)

advertisement

नोवेल कोरोना वायरस महामारी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शीर्ष सरकारी डॉक्टर एंथनी फाउची पर निशाना साधा है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, ट्रंप ने कहा है, ''लोग COVID से थक चुके हैं. लोग कह रहे हैं, 'जो भी हो - बस हमें अकेला छोड़ दो.' लोग फाउची और इन सभी बेवकूफों को सुनकर थक गए हैं.''

इसके अलावा ट्रंप ने कहा, ‘’फाउची, अगर हम उनकी बात सुनते तो 700,000 (या) 800,000 मौतें होतीं.’’ बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, अमेरिका में COVID-19 की वजह से 217,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.

फाउची पर राष्ट्रपति ट्रंप का ताजा हमला ऐसे वक्त में सामने आया है, जब रिपब्लिकन सीनेटर लमार अलेक्जेंडर ने फाउची का समर्थन किया है. अलेक्जेंडर ने ट्वीट कर कहा है, ''डॉक्टर फाउची हमारे देश के सबसे प्रतिष्ठित पब्लिक सर्वेंट्स में से एक हैं. उन्होंने 6 राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में काम किया है, जिसकी शुरुआत रोनाल्ड रीगन से हुई थी. अगर ज्यादा अमेरिकियों ने उनकी सलाह पर ध्यान दिया, तो हमारे पास COVID-19 के कम केस होते, और स्कूल जाना, काम पर वापस जाना और खाने के लिए बाहर जाना ज्यादा सुरक्षित होता.''

व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स के प्रमुख सदस्य फाउची ने हाल ही में कोरोना वायरस के बारे में ट्रंप कैंपेन में अपनी एक क्लिप के इस्तेमाल पर नाराजगी जताई थी.

उन्होंने कहा था, ''अपनी लगभग पांच दशकों की पब्लिक सर्विस में, मैंने कभी भी किसी राजनीतिक उम्मीदवार का सार्वजनिक तौर पर समर्थन नहीं किया.'' उन्होंने कहा था कि वीडियो में उनके बयानों को संदर्भ से बाहर दिखाया गया था.

महामारी के खिलाफ लड़ाई के बीच कई बार, फाउची ने COVID-19 के इलाजों और वैक्सीन के विकास पर ट्रंप के सार्वजनिक बयानों को स्पष्ट या सही किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Oct 2020,11:22 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT