advertisement
अमेरिका ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. पाक को दी जाने वाली 300 मिलियन डॉलर या 21 अरब 30 करोड़ रुपये की मदद को अमेरिका ने रोक दिया है. मदद रोकने का कारण पाकिस्तान की मिलिटेंसी रोकनें में नाकामयाबी को बताया गया है.
पाकिस्तान को यह फंड गठबंधन सपोर्ट फंड (सीएसएफ) के तहत दिया जाना था. रॉयटर्स को एक यूएस अधिकारी ने बताया कि डिफेंस सेक्रेटरी जिम मैटिस, पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की स्थिति में यह फंड देना था. लेकिन अब उन्होंने फंड देने से इंकार कर दिया है.
ट्रंप प्रशासन के सत्ता में आने के बाद से ही पाकिस्तान पर दबाव बढ़ता जा रहा है. पहले भी ट्रंप अपने बयानों में पाकिस्तान को निशाने पर लेते रहे हैं. ताजा फैसले से साफ है कि अब अमेरिका, पाकिस्तान से जमीन पर सभी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई चाहता है. फॉकनर के मुताबिक, ‘अमेरिका लागातार पाकिस्तान को सभी आतंकी संगठनों में बिना भेदभाव किए कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाता रहेगा.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)