advertisement
कतर के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने के 4 अरब देशों के फैसलों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी समर्थन मिला है. ट्रंप ने कार्रवाई का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि पश्चिम एशिया के उनके दौरे का 'आतंकवाद के डर' के खात्मे में फायदा मिल रहा है.
सऊदी अरब, मिस्त्र, बहरीन और यूएई ने कतर पर चरमपंथियों को वित्तपोषण, और पनाह देने का आरोप लगाते हुए प्रतिबंध लगा दिया है. कतर पर ये भी आरोप है कि ये देश मुस्लिम ब्रदरहुड और इस्लामिक स्टेट जैसे तमाम आतंकी समूहों की मदद कर रहा है.
इस फैसले का क्रेडिट खुद लेते हुए ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा-
ट्रम्प ने कहा, ‘‘शायद ये आतंकवाद के डर के खात्मे की शुरुआत है.''
बता दें कि ट्रम्प पिछले महीने सउदी अरब गए थे. जहां उन्होंने अफगानिस्तान और पाकिस्तान समेत 50 मुस्लिम देशों के नेताओं को संबोधित किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)