Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ताजपोशी से पहले ट्रंप का वादा- हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे

ताजपोशी से पहले ट्रंप का वादा- हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे

एक तरफ ट्रंप सत्ता संभालने को तैयार हैं, वहीं दूसरी तरफ लोग उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

द क्विंट
दुनिया
Published:


डोनाल्ड ट्रंप (फोटो: Reuters)
i
डोनाल्ड ट्रंप (फोटो: Reuters)
null

advertisement

रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं. इससे एक दिन पहले की शाम में उन्होंने अमेरिकियों से कड़ी मेहनत करने और चीजों को दुरुस्त करने का वादा किया.

दूसरी तरफ अमेरिका में ट्रंप का विरोध भी जारी है. कई लोग न्यूयॉर्क में ट्रंप टावर के आगे प्रदर्शन में जुटे हुए हैंं.

लिंकन मेमोरियल में आयोजित ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' रैली और कन्सर्ट में इकट्ठे हुए हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘हम अपने देश को एकजुट करेंगे और अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे. हम अपने लोगों और देशभर में हर किसी के लिए अमेरिका को महान बनाएंगे.''

फिर कही नौकरी 'किसी और' को न देने की बात

हम अपनी महान सेना का निर्माण करेंगे, सीमाओं को मजबूत बनाएंगे, अपने देश के लिए वे चीजें करेंगे, जो कई दशकों से नहीं की गई हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिका के लोगों को दिया धन्यवाद

ट्रंप ने 18 महीने पहले आरंभ हुई व्हाइट हाउस की अपनी यात्रा के दौरान समर्थन देने के लिए अमेरिका के लोगों को धन्यवाद दिया. उन्‍होंने कहा कि वह उन लोगों के ‘केवल संदेशवाहक' हैं, जो वाशिंगटन और देशभर में हो रही 'चीजों' से उकता गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर हम थक चुके हैं. हम वास्तविक बदलाव चाहते हैं. हम भविष्य में कुछ शानदार होता देखेंगे.''

ट्रंप की राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में शामिल होगा हिंदू पुजारी

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करने वाले कई धार्मिक नेताओं के बीच एक हिंदू पुजारी भी होगा. ट्रंप के अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिये जाने के एक दिन बाद शनिवार को प्रार्थना सभा का आयोजन होगा.

प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन कमेटी ने बताया कि मैरिलैंड के लनहम में श्री शिव विष्णु नाम के मशहूर मंदिर से नारायणचार्य एल दिगालाकोटा शनिवार को वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करेंगे. ऐसा पहली बार है जब राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में किसी हिंदू पुजारी को बुलाया गया है.

-इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT