Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019घबराए ट्रंप बोले- कांग्रेस के चुनाव में हारे,तो मैं जिम्मेदार नहीं

घबराए ट्रंप बोले- कांग्रेस के चुनाव में हारे,तो मैं जिम्मेदार नहीं

ट्रंप को लगता है कि डेमोक्रेट सदन में हावी हो सकते हैं 

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
ट्रंप को लगता है कि अमेरिकी कांग्रेस में डेमोक्रेट हावी हो सकते हैं
i
ट्रंप को लगता है कि अमेरिकी कांग्रेस में डेमोक्रेट हावी हो सकते हैं
(Photo: Reuters)

advertisement

अमेरिकी कांग्रेस चुनावों में हार की आशंका का सामना कर रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि नवंबर में यदि उनकी पार्टी सदन में बहुमत खो देती है तो वह इसकी जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करेंगे. ट्रंप ने कहा कि उनके प्रचार और समर्थन ने रिपब्लिकन उम्मीदवारों की मदद की है. चुनाव के दिन से तीन हफ्ते पहले ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगता है मतदाताओं का उत्साह कम पड़ रहा है, हालांकि उन्हें आशा है कि उनके सबसे कट्टर समर्थक तब भी वोट डालेंगे.

यह पूछे जाने पर कि छह नवंबर या इसके कुछ दिन बाद सदन में यदि रिपब्लिकन ने नियंत्रण खो दिया तो क्या वह इसके लिए कुछ जिम्मेदारी लेंगे. ट्रंप ने कहा, ‘‘नहीं, मुझे लगता है कि मैं लोगों की मदद कर रहा हूं. 

इस बारे में ट्रंप ने विस्तार से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी का भी इस तरह का प्रभाव पड़ता है. वे लोग कहते हैं कि पुराने दिनों में यदि आपको राष्ट्रपति का समर्थन प्राप्त था या यदि आपने किसी और का समर्थन पाया था तो यह बेहतर रहता था, लेकिन इसका मतलब कुछ नहीं, बिल्कुल नगण्य है. कुछ लोगों का मैंने अनुमोदन किया, उन्हें सिर्फ अनुमोदन पर 40 और 50 प्वाइंट मिल गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपना आधार मजबूत करने के लिए ट्रंप चला रहे हैं अभियान

ट्रंप अपना आधार मजबूत करने के लिए काफी सक्रियता से अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि वह अपना काम कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने किसी समर्थक से यह सुना कि वह इस नवंबर में वोट नहीं दे सकता है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस को पसंद करता हूं. यदि डेमोक्रेट सदन में बहुमत में आ जाते हैं और महाभियोग चलाते हैं या जांच करते हैं तो वह इससे बखूबी निरटेंगे. उन्होंने कहा कि वह "देश की सुरक्षा" को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. यदि ऐसे क्षेत्र हैं, जहां लोग अमेरिका के लिए खतरा पेश कर रहे हैं तो , ‘‘मैं वहां एक अवधि तक सैनिक रखने जा रहा हूं.' ट्रंप ने पिछले साल अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या में करीब 4000 की वृद्धि की थी.

ये भी पढ़ें- ट्रंप की धमकी, कहा-4 नवंबर के बाद ईरान से तेल खरीदा तो ‘देख लेंगे’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Oct 2018,10:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT