advertisement
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने रैपर जे-जी के साथ मिलकर एक बिटकॉइन डेवलपमेंट ट्रस्ट 'बीट्रस्ट' बनाने का ऐलान किया है. ये डेवलपमेंट ट्रस्ट भारत और अफ्रीका में काम करने वाली टीमों के लिए होगा, जिसमें 500 बिटकॉइन (लगभग 174 करोड़ रुपये) का निवेश किया जाएगा.
ट्विटर के सीईओ ने कहा, "जे-जी और मैं बीट्रस्ट को बिटकॉइन डेवलपमेंट को फंड देने के लिए 500 बीटीसी दे रहे हैं, जो कि शुरू में अफ्रीका और भारत में टीमों पर ध्यान केंद्रित करेगा."
डोर्सी ने बताया कि उन्हें इस ट्रस्ट को शुरू करने और इसकी देखरेख के लिए के तीन बोर्ड सदस्यों की जरूरत होगी.
ये घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब पिछले कुछ महीनों में बिटकॉइन की कीमत काफी बढ़ी है, जिसने नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. कॉइनडेस्क के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन की कीमत 48,925.53 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गई है.
बिटकॉइन के प्रति डोर्सी का जुनून नया नहीं है. वो इस पर खूब भरोसा भी करते हैं. पिछले महीने भी जैक डोर्सी ने इसे लेकर कई ट्वीट किए थे. डोर्सी ने ये भी कहा था कि 'उनके लिए बिटकॉइन कविता की तरह है और वो बिटकॉइन को लेकर दुनिया में एक बड़ा परिवर्तन लाने के लिए पर्याप्त अवसर देखते हैं.'
वर्चुअल या क्रिप्टो करेंसी एक तरह की डिजिटल करेंसी होती है, जिसे इनक्रिप्शन टेक्नोलॉजी की मदद से जेनरेट और रेगुलेट किया जाता है. इन करेंसी के क्रिएशन, निवेश, लेन-देन या फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया में भारतीय रिजर्व बैंक या किसी भी दूसरे देश के बैंकिंग रेगुलेटर की प्रभावी भूमिका नहीं होती है. इन करेंसी पर न तो किसी देश की मुहर होती है और न ही इनके भुगतान के लिए किसी तरह की सॉवरेन यानी सरकारी गारंटी होती है.
दुनियाभर में बहुत सारी क्रिप्टो-करेंसी प्रचलित हैं, जिनमें बिटकॉइन सबसे मशहूर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)