Home News World ट्रंप के बैन पर Twitter के CEO जैक बोले-गर्व नहीं, लेकिन सही फैसला
ट्रंप के बैन पर Twitter के CEO जैक बोले-गर्व नहीं, लेकिन सही फैसला
अमेरिकी संसद कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हमले के बाद फेसबुक और ट्विटर ने ट्रंप को बैन कर दिया था.
क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
i
ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी को भारत सरकार ने लिखी चिट्ठी
(फोटोः )
✕
advertisement
ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पर्सनल अकाउंट क्यों बैन किया, इसे लेकर पहली बार ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने जवाब दिया है. डौर्सी ने ट्विटकर बताया है कि उन्हें ट्रंप को बैन करने का गर्व नहीं है लेकिन उनका फैसला सही था.
‘डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर से बैन करने पर मैं जश्न नहीं मना रहा हूं या मुझे गर्व नहीं है. चेतावनी के बाद हमने ये कार्रवाई की. हमने ट्विटर और बाहरी तौर पर, दोनों जगह भौतिक सुरक्षा के खतरों के आधार पर सबसे अच्छी जानकारी के साथ एक निर्णय लिया. क्या यह सही था? मेरा मानना है कि ये ट्विटर के लिए सही फैसला था. हमने एक असाधारण और अस्थिर परिस्थिति का सामना किया, जिससे हमें सार्वजनिक सुरक्षा पर अपने सभी कामों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. ऑनलाइन भाषण के परिणामस्वरूप असल में होने वाला नुकसान वास्तविक है और जो हमारी नीतियों को लागू करने के लिए सर्वोच्च हैं.’
बता दें कि अमेरिकी संसद कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हमले के बाद फेसबुक और ट्विटर ने ट्रंप को बैन कर दिया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फेसबुक-Twitter के बाद YouTube ने 7 दिन के लिए ट्रंप के चैनल को किया बैन
फेसबुक और ट्वीटर के बाद अब YouTube ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ एकशन लिया है. यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से डोनाल्ड ट्रंप के चैनल से अपलोड की गई नई पोस्ट को हटा दिया है. यूट्यूब ने अपनी हिंसा के लिए बनाई नीतियों के उल्लंघन का हवाला देते हुए पोस्ट हटाया है. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के चैनल को YouTube के सेवा शर्तों के उल्लंघन के आरोप में 7 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)