advertisement
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद का एक ट्वीट डिलीट कर दिया है. महातिर मोहम्मद ने इस ट्वीट में फ्रांस में हुए हमले, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है, का समर्थन किया था. इसके बाद से ही वो ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे थे. कई लोगों ने उनके ट्वीट की निंदा करते हुए अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग की थी.
फ्रांस के सेक्रेटरी फॉर डिजिटल सेक्टर, Cedric O ने भी ट्विटर पर अपील की थी कि अकाउंट को सस्पेंड किया जाए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था,
13 ट्वीट्स में महातिर मोहम्मद ने फ्रेंच सरकार पर हमला बोला. ट्विटर पर महातिर ने लिखा, "हम अक्सर पश्चिम के तरीकों की नकल करते हैं. हम उनकी तरह कपड़े पहनते हैं, हम उनके पॉलिटिकल सिस्टम को अपनाते हैं, यहां तक कि उनकी कुछ अजीब प्रथाओं को भी, लेकिन हमारे अपने मूल्य हैं, जो विभिन्न जातियों और धर्मों के बीच भिन्न हैं, जिन्हें हमें बनाए रखने की आवश्यकता है."
उन्होंने आगे लिखा, "आमतौर पर, पश्चिम अब अपने खुद के धर्म का पालन नहीं करते. वो केवल नाम के ईसाई हैं."
ट्विटर ने एक विवादित ट्वीट डिलीट कर दिया है, लेकिन बाकी सभी ट्वीट नहीं हटाए हैं.
फ्रांस के नीस शहर में एक हमलावर ने चाकू से तीन लोगों पर हमला किया. तीन लोगों की मौत हो गई है. शहर के मेयर Christian Estrosi का कहना है कि हमला नात्रे डेम चर्च के पास हुई है, उन्होंने इसे आतंकी हमला बताया है.
इससे कुछ दिनों पहले ही, 16 अक्टूबर को पेरिस के एक मिडिल स्कूल हिस्ट्री टीचर सैमुएल पैटी की हत्या कर दी गई. पैटी का सर धड़ से अलग कर दिया गया था. 18 साल के चेचन-रूसी अब्दुल्लाह अंजोरोव ने सैमुएल पैटी की हत्या की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)