Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्विटर ने ट्रंप कैंपेन का जॉर्ज फ्लॉयड ट्रिब्यूट वीडियो ब्लॉक किया

ट्विटर ने ट्रंप कैंपेन का जॉर्ज फ्लॉयड ट्रिब्यूट वीडियो ब्लॉक किया

तीन मिनट और 45 मिनट की इस वीडियो में जॉर्ज फ्लॉयड की तस्वीरें हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
तीन मिनट और 45 सेकेंड की इस वीडियो में जॉर्ज फ्लॉयड की तस्वीरें हैं
i
तीन मिनट और 45 सेकेंड की इस वीडियो में जॉर्ज फ्लॉयड की तस्वीरें हैं
(फोटो: AP)

advertisement

ट्विटर ने ट्रंप कैंपेन के जॉर्ज फ्लॉयड पर एक वीडियो ट्रिब्यूट को ब्लॉक कर दिया है. ट्विटर ने ये एक्शन कॉपीराइट क्लेम की वजह से लिया है. वीडियो को @TeamTrump अकाउंट से पोस्ट किया गया था. ट्विटर का ये कदम कंपनी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चल रहे तनाव को और बढ़ा सकता है. डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों में से हैं.

वीडियो पर ट्विटर ने एक लेबल लगा दिया, जिस पर लिखा था, "ये मीडिया कॉपीराइट ओनर के क्लेम पर डिसएबल कर दिया गया है." हालांकि वीडियो अभी भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के YouTube चैनल पर मौजूद है.

ट्विटर ने अपने बयान में कहा, "हमारी कॉपीराइट पॉलिसी के मुताबिक, हम कॉपीराइट ओनर या उनके प्रतिनिधि की तरफ से भेजी गईं वैध कॉपीराइट शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हैं." ट्विटर ने ये नहीं बताया कि शिकायत किसने की है.

वीडियो में क्या है?

तीन मिनट और 45 सेकेंड के इस वीडियो में जॉर्ज फ्लॉयड की तस्वीरें हैं. फ्लॉयड की मौत के बाद हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन, पुलिस का प्रदर्शनकारियों से गले मिलना, हिंसक प्रदर्शन की तस्वीर और वीडियो का मोंटाज भी इस वीडियो में है.

साथ ही वीडियो में पियानो म्यूजिक बजता रहता है और बैकग्राउंड में डोनाल्ड ट्रंप बोलते रहते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले भी ट्विटर और ट्रंप थे आमने-सामने

पिछले महीने ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के पर्सनल अकाउंट के दो ट्वीट पर फैक्ट-चेक चेतावनी दे दी थी. इन ट्वीट में ट्रंप ने मेल-इन बैलट को 'फ्रॉड' बताया था और नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दिक्कतों की संभावना जताई थी. ट्वीट्स के नीचे अब एक लिंक है, जो कहता है, "मेल-इन बैलट के बारे में फैक्ट्स जानिए". इस लिंक पर क्लिक करने से यूजर ट्विटर के मूमेंट्स पेज पर जाता है, जहां फैक्ट-चेक स्टोरीज मिलती हैं.

इसके बाद ट्विटर ने ट्रंप के मिनियापोलिस प्रदर्शन को लेकर एक ट्वीट पर कड़ी चेतावनी दी थी. ट्रंप ने ट्वीट में लिखा था- जब लूट शुरू होती है, तब गोलियां चलती हैं. ट्विटर ने कहा कि ये ट्वीट हिंसा की ‘बढ़ाई’ करके उनके नियमों का उल्लंघन करता है. 

फैक्ट-चेक वाले मामले में ट्रंप ने कहा था कि ट्विटर 'एडिटोरियल फैसले' ले रहा है और ये पॉलिटिकल एक्टिविज्म है. इसके बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया कंपनियों को चेतावनी दी कि ऐसा करने से उनकी वो प्रोटेक्शन जा सकती है, जो उन्हें उनके प्लेटफॉर्म पर पोस्ट होने वाले कंटेंट पर फाइल हुए केस से बचाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT