advertisement
कंपनी से नाराज कर्मचारियों को लास्ट वर्किंग डे के दिन अपनी भड़ास निकालने की खबरें तो आपने कई सुनी होंगी. लेकिन ये खबर कुछ खास है. दरअसल, गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट कुछ देर के लिए गायब हो गया. ट्विटर कंपनी को पता चला तो उन्होंने मामले की पड़ताल की. जांच में सामने आया कि ट्विटर का एक इंप्लॉयी जिसका कंपनी में गुरुवार को लास्ट डे था, उसने जाने से पहले डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट डिलीट कर दिया.
बाद में ट्विटर को इस पर अपनी सफाई देनी पड़ी. फिलहाल, ट्रंप का ट्विटर रीस्टोर किया जा चुका है.
गुरुवार शाम करीब सात बजे के आसपास सोशल मीडिया पर खबर आई कि राष्ट्रपति का अकाउंट ट्विटर से गायब हो गया है. खोजने पर ‘सॉरी, दैट पेज डज नॉट एग्जिस्ट’ का संदेश आ रहा था.
प्रेसिडेंट ट्रंप का ट्वीट डिलीट होने की जानकारी होते ही ट्विटर ने न सिर्फ अकाउंट को रीस्टोर किया. बल्कि इस पर अपनी सफाई भी दी.
ट्विटर ने लिखा, 'आज डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट ह्यूमन एरर की वजह से अनजाने में डिएक्टिवेट हो गया था. अकाउंट करीब 11 मिनट के लिए बंद था, लेकिन अब इसे रीस्टोर कर लिया गया है. हम इसकी जांच कर रहे हैं और इस दिशा में कदम उठाएंगे, ताकि ऐसे दोबारा न हो.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)