Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज के दफ्तर पर आतंकी हमला, 6 की मौत

पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज के दफ्तर पर आतंकी हमला, 6 की मौत

पाकिस्तान में आतंकी हमला

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज के दफ्तर पर आतंकी हमला हुआ है.
i
पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज के दफ्तर पर आतंकी हमला हुआ है.
(फोटो: ट्टिटर)

advertisement

आतंकवादियों ने सोमवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसई) की बिल्डिंग पर हमला कर देश के आर्थिक केंद्र कराची को दहला दिया. हमले में चार आतंकवादियों सहित 10 लोगों की मौत हो गई. अफगानिस्तान से बाहर काम करने वाले आतंकवादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

बीएलए ने कहा कि इसके माजिद ब्रिगेड जिसमें एक आत्मघाती हमलावर भी शामिल था, ने हमले को अंजाम दिया, विस्फोटकों और गोला-बारूद से लैस चारों आतंकवादी पीएसई भवन के पार्किंग क्षेत्र में घुसे, जो आई.आई. चुंडिगर रोड पर स्थित है, जहां स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) और पाकिस्तान प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसीपी) सहित महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आतंकवादियों ने सुरक्षा गाडरें पर ग्रेनेड फेंके, जिसके बाद अधिकारियों पर भारी गोलीबारी की. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "हमलावर सिल्वर टोयोटा कोरोला कार में इमारत में आए, इसे प्रवेश द्वार के पास पार्क किया और ग्रेनेड बम फेंकना शुरू कर दिया और गोलीबारी करनी जारी रखी.सुरक्षाबलों ने हमले का तुरंत जवाब देते हुए चारों आतंकवादियों को मार गिराया.

स्टॉक एक्सचेंज के डायरेक्टर अबीद अली हबीब ने बताया कि हमलावर पार्किंग की तरफ से लोगों पर अंधाधुन फायरिंग करते हुए अंदर आए. सिंध के गर्वनर इमरान ने इस हमले की निंदा करते हुए ट्टीट किया है कि आंतक के खिलाफ लड़ी जा रही हमारी लड़ाई को कलंकित करने का काम किया गया है,

मृतकों में चार सुरक्षा गार्ड, दो स्थानीय लोग शामिल हैं, जबकि सात अन्य घायल भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "आतंकवादी भारी गोला-बारूद और विस्फोटकों से लैस थे. वे स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे. हालांकि, उनके इरादों को हमारी क्विक रिसपॉन्स टीमों ने भांप लिया, जिन्होंने सभी चार आतंकवादियों को मार गिराया "

पाकिस्तान रेंजर्स ने इस क्षेत्र की घेराबंदी की और स्थान को सुरक्षा घेरे में ले लिया, क्षेत्र को आतंकवादियों से मुक्त घोषित करने के बाद अभियान को समाप्त कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jun 2020,11:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT