2117 तक मंगल पर बनेगा पहला शहर!

यूएई ने मंगल ग्रह पर 100 साल में एक शहर बसाने की योजना का ऐलान किया है.

द क्विंट
दुनिया
Published:
यूएई की 100 साल में मंगल पर शहर बसाने की योजना (फोटो: iStock)
i
यूएई की 100 साल में मंगल पर शहर बसाने की योजना (फोटो: iStock)
null

advertisement

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मंगल परियोजना के एक भाग के तौर पर 2117 तक पहला शहर बनाएगा. इसका निर्माण विशेष अंतरराष्‍ट्रीय संगठनों और वैज्ञानिक संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा.

'गल्फ न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगल 2117 परियोजना की घोषणा UAE के प्रधानमंत्री और उप-राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और अबू धाबी के युवराज शेख मोहम्मद जायद अल नाहयान ने की.

UAE 100 साल के राष्ट्रीय कार्यक्रम के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय कैडर तैयार करने के लिए एक योजना का संचालन करेगा. 100 साल की योजना में रिसर्च के कार्यक्रम शामिल होंगे, जिसमें यूएई के विश्वविद्यालयों में विशेष अंतरिक्ष विज्ञान से राष्ट्रीय कार्यकर्ताओं को तालीम दी जाएगी.

इसकी घोषणा विश्व सरकार शिखर सम्मेलन के इतर 138 सरकारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की गई. इसमें छह प्रमुख अंतरराष्‍ट्रीय संगठन और प्रमुख अंतरराष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनियां भी शामिल थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT