advertisement
कोरोना वायरस दुनियाभर में लोगों की मौत का कारण तो बन ही रहा है, लेकिन इससे लाखों नौकरियों पर खतरा भी मंडराने लगा है. कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है. कैब सर्विस मुहैया कराने वाली बड़ी कंपनी उबर ने अपने 3700 कर्मचारियों को एक साथ निकाल दिया है. सभी कर्मचारियों को जूम ऐप पर एक मीटिंग अटेंड करने को कहा गया और इसी दौरान कुछ ही मिनटों में उन्हें बताया गया कि आज उनकी नौकरी का आखिरी दिन है.
इस तरह सैकड़ों कर्मचारियों को एक साथ निकालने पर उबर कंपनी की काफी अलोचना भी हो रही है. कंपनी ने इसे लेकर पहले ही जानकारी दे दी थी. लेकिन ठीक एक हफ्ते बाद कर्मचारियों को एक साथ निकाल दिया गया है.
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों को ये बुरी खबर उबर कस्टमर सर्विस के हेड रफिन चावेल्यू ने दी. उन्होंने जूम मीटिंग के दौरान कहा,
उबर की तरफ से पिछले हफ्ते मिली जानकारी में बताया गया था कि, "कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों और अनिश्चितता और व्यवसाय पर इसके प्रभाव के चलते कंपनी ने अपने परिचालन खर्च को कम करने की योजना बनाई है.”फाइलिंग में कहा गया था कि,
बता दें कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 45 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन इस महामारी ने अब लोगों की जिंदगी पर भी असर डालना शुरू कर दिया है. कंपनियां लगातार अपने कर्मचारियों को निकाल रही हैं और उनकी सैलरी में कटौती की जा रही है. अनुमान लगाया गया है कि इस महामारी से दुनियाभर में करोड़ों नौकरियां जाएंगीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)