advertisement
ब्रिटेन अपनी सैन्य और विदेश नीति में समीक्षा के तहत, दशक के बीच तक परमाणु हथियारों के भंडार को कम करने की योजना को बदलने के लिए तैयार है. बीबीसी के मुताबिक, ब्रिटेन के न्यूक्लियर वॉरहेड्स की अधिकतम संख्या को अब 260 तक बढ़ाया जाएगा, जिसे 2010 की पिछली योजना के तहत (मौजूदा संख्या करीब 195 से) 180 तक ले जाना था.
नई योजना के तहत ब्रिटेन चीन की चुनौतियों से निपटने की दिशा में भी कदम बढ़ाएगा. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन को "विरोधी मूल्यों" वाले देशों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की कला को फिर से सीखना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रिटेन नाटो डिफेंस अलायंस के प्रति प्रतिबद्ध रहेगा और यूरोप में शांति और सुरक्षा को बनाए रखेगा.
इसके साथ ही समीक्षा में कहा गया है,
समीक्षा में कहा गया है कि ब्रिटेन को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की तरफ अपनी विदेश नीति को फिर से केंद्रित करना चाहिए.
इसमें एशिया के साथ ब्रिटेन के व्यापार को बनाए रखने के लिए इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की शिपिंग लेन की अहमियत का जिक्र भी किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)