advertisement
कोरोनावायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है. एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बताई जा रही हैं. बोरिस जॉनसन कोविड-19 संबंधी जांचों के लिए कल अस्पताल में भर्ती हुए थे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोनावायरस संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
मोदी ने ट्वीट किया,
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.
कुछ दिनों पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. उनका टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया था. वहीं ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक भी संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई थी.
कोविड-19 संक्रमण के ब्रिटेन में अब तक कुल 48,440 मामले आ चुके हैं, जिनमें से कुल 4,943 लोगों की मौत हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)