Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UK अब कोविशील्ड को देगा मान्यता, लेकिन क्वारंटीन जरूरी- क्या हैं इसके मायने?

UK अब कोविशील्ड को देगा मान्यता, लेकिन क्वारंटीन जरूरी- क्या हैं इसके मायने?

यूके ने कोविशील्ड को मान्यता प्राप्त टीकों की सूची में शामिल करने के लिए ट्रैवल गाईडलाईन को अपडेट किया है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>यूके में वैक्सीन</p></div>
i

यूके में वैक्सीन

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

विवाद शुरू होने के एक दिन बाद, यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) ने 22 सितंबर को अपने यात्रा दिशा-निर्देशों को अपडेट कर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (CII) के कोविशील्ड टीके को मान्यता प्राप्त टीकों की में लिस्ट मे शामिल कर लिया.

यूके ने दिशा-निर्देशों में जिन टीकों को शामिल किया है उसमें एस्ट्राजेनेका कोविशील्ड, एस्ट्राजेनेका वैक्सजेवरिया और मॉडर्ना आदि शामिल है.

हालांकि, भारत यूके के उन देशों की सूची में शामिल नहीं है जहां संबंधित सार्वजनिक हेल्थ बॉडी को टीकाकरण के लिए यूके ने मान्यता दी है.

इसका क्या मतलब है? क्या कहते हैं नए नियम? ये भारतीयों को कैसे प्रभावित करता है?

किसे माना जाएगा पूरी परह वैक्सीनेटेड ?

अगर काेई व्यक्ति 4 अक्टूबर से इनमें से किसी भी तरह वैक्सीनेटेड होगा तो उसे वैक्सीनेटेड माना जाएगा.

  • विदेशों में यूके, यूरोप, यूएसए या यूके टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीका लगा है तो उसे वैक्सीनेटिड माना जाएगा.

  • अगर किसी को ऑक्सफोर्ड / एस्ट्राजेनेका, फाइजर बायोएनटेक, मॉडर्ना या जेनसेन का टीका ऑस्ट्रेलिया, एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस, बहरीन, ब्रुनेई, कनाडा, डोमिनिका, इजराइल, जापान, कुवैत, मलेशिया, न्यूजीलैंड, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान या संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में लगा हो तो उसे भी वैक्सीनेटेड माना जाएगा.

यदि कोविशील्ड को यूके द्वारा मान्यता प्राप्त है तो भारत लिस्ट में क्यों नहीं है?

इसका अभी तक कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है. हालांकि, ब्रिटेन के उच्चायोग ने 21 सितंबर को जोर देकर कहा कि उनकी सरकार "वैक्सीन सर्टिफिकेशन की मान्यता का विस्तार करने के लिए भारत के साथ काम कर रही है"

इससे साफ जाहिर है कि भारत ने जो को-विन वैक्सीन सर्टिफिकेट जारी किए हैं उसमें यूके को कोई समस्या है.

इसका मतलब क्या है?

इसका मतलब ये है कि जिन भारतीयों को कोविशील्ड का टीका लगा है, उन्हें अभी भी 'गैर-टीकाकरण' माना जाएगा और उन्हें 10 दिन क्वारंटीन में गुजारने होंगे.

उन्हें देश में आने पर एक पूर्व-यात्रा COVID-19 नेगेटिव टेस्ट दिखाना होगा और दूसरा टेस्ट भी देना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूके में COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को मान्यता देने के लिए क्या मापदंड हैं?

आपको यह साबित करना होगा कि आपका राष्ट्रीय या राज्य-स्तरीय पब्लिक हेल्थ बॉडी से कम से कम 14 दिन पहले टीकाकरण किया गया है, जिसमें ये सब शामिल होना चाहिए,

  • नाम और टाइटल

  • जन्म की तारीख

  • वैक्सीन ब्रांड और निर्माता

  • हर डोज के लिए टीकाकरण की तारीख

  • टीकाकरण का देश /या प्रमाणपत्र किसने जारी किया है.

"यदि किसी पब्लिक हेल्थ बॉडी के आपके दस्तावेज में ये सब शामिल नहीं हैं, तो आपको गैर-टीकाकरण नियमों का पालन करना होगा,

को-विन पर जारी प्रमाण पत्र में जन्म की तारीख नहीं होती है. फिर से, द क्विंट बता रहा है कि कोविशील्ड की दोहरी डोज के साथ भारतीयों को 'टीकाकरण' के रूप में मान्यता नहीं देने के लिए कोई आधिकारिक कारण नहीं दिया गया है.

यदि किसी को वैक्सीनेटेड माना जाता है तो यात्रा प्रोटोकॉल क्या हैं?

यदि आप वैक्सिनेटेड हैं, तो आप:

  • इंग्लैंड पहुंचने से पहले 48 घंटों में किसी भी समय अपने यात्री लोकेटर फॉर्म को पूरा करें

  • इंग्लैंड पहुंचने के दो दिन पहले या उससे पहले पैसे का भुगतान करके स्लॉट बुक करें और एक COVID-19 टेस्ट कराएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Sep 2021,04:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT