advertisement
भारत में जन्मे हिंदुजा ब्रदर्स ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. केमिकल सेक्टर के बिजनेसमैन जिम रैटक्लिफ ने उन्हें दूसरे स्थान पर पछाड़ दिया है.
संडे टाइम्स की अमीरों की लिस्ट के अनुसार लंदन के श्रीचंद और गोपीचंद हिंदुजा 20.64 अरब पाउंड की प्रॉपर्टी के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 21.05 अरब पाउंड के साथ रैटक्लिफ पहले स्थान पर हैं.
ब्रिटेन के एक हजार अमीरों की 2018 की लिस्ट में 47 भारतीय मूल के अमीर शामिल हैं. ये लिस्ट तैयार करने वाले रॉबर्ट वॉट्स ने कहा, ‘‘ब्रिटेन बदल रहा है. वो दिन अब गए जबकि पुराना पैसा और कुछ गिने चुने व्यापारियों का ही संडे टाइम्स की अमीरों की लिस्ट में दबदबा था. अब इस लिस्ट में विरासत में पैसा पाने वालों के बजाय खुद बने उद्यमियों का दबदबा है."
नॉर्मल बैकग्राउंड से आने वाले रैटक्लिफ ने कैमिकल कंपनी आईनियोस की शुरुआत की. साल 2017 की लिस्ट में वह 18वें स्थान पर थे. पिछले साल के दौरान उन्होंने 15.3 अरब पाउंड जोड़े और वह पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
हिंदुजा ग्रुप के मालिक श्रीचंद हिंदुजा और उनके भाई गोपीचंद हिंदुजा को हिंदुजा ब्रदर्स के रूप में जाना जाता है. साल 1914 को हिंदुजा ग्रुप की स्थापना परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने मुंबई में की थी. इसके बाद 1919 में पहली बार भारत के बाहर ईरान में अपना कारोबार शुरू किया. कुछ समय बाद यूरोप में अपने कदम जमाए.
श्रीचंद हिंदुजा और गोपीचंद हिंदुजा कारोबार को और दूसरे देशों में बढ़ाने के लिए लंदन चले गए. अशोक लेलैंड, गल्फ ऑयल, हिंदुजा बैंक स्विट्जरलैंड, इंडसइंड बैंक, हिंदुजा टीएमटी जैसी कई कंपनिया हिंदुजा ग्रुप में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी हर घंटे कैसे कमा रहे हैं 13 करोड़ रुपए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)