advertisement
यूक्रेन में रूसी हमले के बाद यूरोप समेत दुनिया की कई सरकारों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं. इसके अलावा, कई बड़ी कंपनियों ने यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया है. अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एपल ने रूस में अपने प्रोडक्ट्स की सेल रोक दी है, तो IBM ने पूरी तरह से अपना बिजनेस बंद कर दिया है.
आइए हम जानते हैं कि किन कंपनियों ने यूक्रेन पर हमले के विरोध में अपना कारोबार रूस में बंद किया है?
मल्टीनेशनल कंपनी IBM ने रूस में अपना बिजनेस पूरी तरह से बंद कर दिया है. 7 मार्च को जारी एक बयान में, कंपनी के CEO अरविंद कृष्णा ने कहा, "सबसे पहले, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं, हमने रूस में सभी बिजनेस को सस्पेंड कर दिया है."
कृष्णा ने कहा कि कंपनी प्रभावित शहरों में क्रिटिकल केयर सपोर्ट भी दे रही है.
रूस में स्मार्टफोन्स की टॉप सप्लायर कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भी मौजूदा हालातों के मद्देनजर रूस में अपने सभी प्रोडक्ट्स के शिपमेंट पर रोक लगा दी है. कंपनी ने 5 मार्च को जारी अपने बयान में कहा,
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने स्मार्टफोन्स, सेमिकंडक्टर्स और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की शिपमेंट को रोक दिया है. पिछले हफ्ते, यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने सैमसंग से रूस में अपनी सेवाओं को रोकने की अपील की थी.
यूक्रेन में रूस के हमले के कुछ दिनों के अंदर ही एपल ने रूस में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री को रोक दिया है. कंपनी ने कहा कि वो रूसी आक्रमण के बारे में चिंतित है और हिंसा पीड़ितों के साथ खड़ी है.
एपल पे और एपल मैप्स जैसी दूसरी सेवाओं को भी सीमित कर दिया गया है.
टेक कंपनी डेल ने भी रूस में अपने प्रोडक्ट्स सेल पर रोक लगा दी है. इस अमेरिकी कंपनी ने कहा कि वो हालात पर नजर बनाए हुए है, और स्थिति को देखते हुए आगे का कदम उठाएगी.
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भी रूस में अपने ऑपरेशन को सस्पेंड कर दिया है. नेटफ्लिक्स (Netflix) रुस में अपनी लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस बंद कर देगा.
स्पेन के बडे़ फैशन ब्रांड जारा की पेरेंट कंपनी Indetex ने रूस में अपनी स्टोर और ऑनलाइन सेल्स को बंद कर दिया है. कंपनी ने एक बयान नें कहा कि वो रूस में अपने 502 स्टोर बंद कर रहीही है.
कंपनी ने अपने बयान में कहा, "वर्तमान परिस्थितियों में Inditex रूसी फेडरेशन में ऑपरेशन और कॉमर्शियल कंडीशन्स को जारी रखने की गारंटी नहीं दे सकता है और अस्थायी रूप से अपनी एक्टिविटी को निलंबित कर रहा है."
स्पेन के एक और बड़े फैशन ब्रांड मैंगो ने भी रूस में अपनी 120 दुकानों को बंद कर दिया है.
स्वीडन की मल्टीनेशनल क्लोदिंग कंपनी H&M ने भी यूक्रेन पर हुए हमले के विरोध में रूस में अपने बिजनेस को अस्थायी रूप से रोक दिया है. H&M ने अपने बयान में कहा कि वो पीड़ितों के साथ खड़ी है.
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की रीटेल कंपनी लिवाइस ने भी रूस में अपनी सेल रोकते हुए कहा कि पिछले साल उसकी कुल बिक्री का लगभग आधा हिस्सा पूर्वी यूरोप और रूस से आया था, लेकिन कोई भी बिजनेस मानवीय संकट के आगे छोटा है.
स्वीडन के फर्नीचर ब्रांड Ikea ने भी रूस में अपना बिजनेस रोक दिया है, जिससे करीब 17 स्टोर प्रभावित होंगे. हालांकि, इसकी पेरेंट कंपनी के मेगा स्टोर रूस में चालू रहेंगे.
जहां कई कंपनियों ने रूस में अपने कारोबार को बंद कर दिया है, तो वहीं कई ने प्रतिबंध लगाए हैं.
गूगल ने अपने वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर रूसी सरकार द्वारा फंड किए जाने वाले न्यूज संगठनों की कमाई को सीमित कर दिया है. वहीं इसने RT को भी अपने फीचर्स से हटा दिया है. गूगले पे को भी रूस में सीमित कर दिया गया है, लेकिन इसे पूरी तरह से ब्लॉक नहीं किया गया है.
माइक्रोसॉफ्ट ने भी रूस की सरकारी मीडिया RT के मोबाइल ऐप को अपने विंडोज स्टोर से हटा दिया है और रूस सरकार समर्थित मीडिया के विज्ञापनों पर रोक लगा दीदी है.
कंपनी ने कहा कि वो किसी भी RT और स्पूतनिक के कंटेंट को डिसप्ले नहीं करेगी, बिंग पर अपने सर्च रिजल्ट को डी-रैंक नहीं करेगी और उन साइटों पर अपने ऐड्स नेटवर्क से कोई विज्ञापन नहीं देगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)