Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाइडेन ने फोन पर दी पुतिन को चेतावनी- 'यूक्रेन पर हमले का पूरा जवाब दिया जाएगा'

बाइडेन ने फोन पर दी पुतिन को चेतावनी- 'यूक्रेन पर हमले का पूरा जवाब दिया जाएगा'

अमेरिका ने हाल ही में चेतावनी जारी की थी कि इस हफ्ते के अंदर रूस, यूक्रेन पर हमला कर सकता है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>बाइडेन-पुतिन के बीच हुई बात</p></div>
i

बाइडेन-पुतिन के बीच हुई बात

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अमेरिकी ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा है कि यूक्रेन (Ukraine Crisis) में किसी भी हमले का पश्चिम निर्णायक रूप से जवाब देगा. अमेरिका ने कहा कि रूस (Russia) के इस तरह के कदम से व्यापक पीड़ा पैदा होगी और मॉस्को को अलग-थलग कर दिया जाएगा.

व्हाइट हाउस के मुताबिक, "राष्ट्रपति बाइडेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ये स्पष्ट किया कि अगर रूस, यूक्रेन पर हमला करता है, तो अमेरिका और हमारे सहयोगियों से रूस को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. राष्ट्रपति बाडेन ने राष्ट्रपति पुतिन से इसके बजाय डी-एस्केलेशन और कूटनीति में शामिल होने के लिए कहा."

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 12 फरवरी को करीब एक घंटे तक फोन पर बात हुई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाइडेन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कॉल पेशेवर थी, लेकिन इससे कोई हल नहीं निकला. क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने बाइडेन से कहा कि वॉशिंगटन, रूस की मुख्य चिंताओं को ध्यान में रखने में विफल रहा है, और उसे नाटो के विस्तार और यूक्रेन में आक्रामक बलों की तैनाती सहित प्रमुख तत्वों पर कोई 'पर्याप्त जवाब' नहीं मिला है.

बाइडेन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये साफ नहीं है कि पुतिन कूटनीति के लिए प्रतिबद्ध थे या नहीं, जबकि वो बिडेन के संपर्क में रहने के लिए सहमत थे.

वॉशिंगटन और उसके सहयोगियों ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि यूक्रेन के पास 100,000 सैनिकों वाली रूसी सेना किसी भी क्षण हमला कर सकती है. अमेरिका ने यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों को भी तुरंत देश छोड़ने को कहा था. इजरायल, पुर्तगाल और बेल्जियम ने भी अपने नागरिकों से तुरंत यूक्रेन छोड़ने को कहा है.

ब्रिटेन, जापान, लातविया, नॉर्वे और नीदरलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने भी अपने नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है. ऑस्ट्रेलिया भी कीव में अपना दूतावास खाली कर रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT