advertisement
यूरोपियन कमीशन ने आज रूस पर बेहद कड़े प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए अपना एयरस्पेस रूस के किसी भी विमान के लिए बंद कर दिया है. साथ में रूस के मीडिया तंत्र को भी बैन कर दिया गया है.
न्यूज एजेंसी एएफपी ने यूक्रेनी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर रूसी सैनिकों के साथ लड़ाई के बाद यूक्रेनियन आर्मी ने फिर से कब्जा कर लिया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बेलारूस में वार्ता से इंकार कर दिया है, लेकिन उन्होंने कुछ जगहों के नाम भी सुझाए हैं, जहां वे रूस के साथ शांतिवार्ता कर सकते हैं. जेलेंस्की ने कहा कि वे पोलैंड, तुर्की, हंगरी, अजरबैजान, स्लोवाकिया में किसी भी जगह बातचीत के लिए तैयार हैं.
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने यूक्रेन की सरकार से रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल होने को कहा है. यह रिपोर्ट रूस की आरआईए नोवोस्ती न्यूज एजेंसी ने प्रकाशित की है,
यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि उनका देश रूस के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन बेलारूस में नहीं. राष्ट्रपति जेलेंस्की की टिप्पणी रूस के यह कहने के बाद आई है कि उसका प्रतिनिधिमंडल बेलारूस के गोमेल शहर में यूक्रेनी अधिकारियों से मिलने के लिए तैयार है.
द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेनी गृह मंत्री के सलाहकार और अन्य अधिकारियों ने जानकारी दी है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के उत्तर-पूर्व में खार्किव में प्रवेश किया है. यह देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.
यूक्रेन की सरकार ने रविवार को कहा कि रूस की सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में गैस पाइपलाइन को उड़ा दिया है.
ब्रिटेन ने कहा कि यूक्रेन की स्थिति के बारे में अपने ही लोगों से डिटेल्स छिपाने के प्रयास में रूसी बलों ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया है.
यूक्रेन पर रूस के हमले को शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं. यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दूसरे दिन तक रूस के हमले में 198 लोगों की मौत हो चुकी है,जिसमें 33 बच्चे भी शामिल हैं. रूस की सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव के और करीब पहुंच गई है और उसने राजधानी में रिहाइशी मकानों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. विस्फोटों, और हवाई हमलों के सायरन की आवाज गूंज रही है. आम लोग अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों में शरण लेने के लिए मजबूर हैं. शनिवार को राजधानी भर में सड़क पर रूसी सेना और यूक्रेनी सेना के बीच संघर्ष चला. पश्चिमी देशों के खुफिया रिपोर्टों ने संकेत दिया कि रूस ने कब्जे जी गति धीमी कर दी थी, लेकिन कुछ समय के लिए. रूसी प्राथमिकता कीव पर कब्जा ही है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह अपने देश के लिए "न्यूट्रल स्टेटस" पर चर्चा करने के लिए तैयार है. उसके बाद पुतिन सरकार ने कहा कि रूस यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद रूसी सैनिक यूक्रेन में प्रवेश किया था.
यूक्रेन-रूस संकट पर सभी LIVE अपडेट्स पढ़ें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)