Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Russia-Ukraine: रूस-यूक्रेनी के बीच बेलारूस सीमा पर पहली दौर की वार्ता खत्म

Russia-Ukraine: रूस-यूक्रेनी के बीच बेलारूस सीमा पर पहली दौर की वार्ता खत्म

यूक्रेन-रूस संकट पर सभी LIVE अपडेट्स पढ़ें यहां

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Russia-Ukraine Crisis </p></div>
i

Russia-Ukraine Crisis

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

यूक्रेन का दावा- रूसी हमलों में 14 बच्चों समेत 352 की हुई मौत

यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गुरुवार को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की शुरुआत के बाद से 14 बच्चों सहित 352 नागरिक मारे गए हैं.

गूगल ने यूक्रेन में कुछ Google मैप्स टूल को अस्थायी रूप से बंद किया

गूगल ने यूक्रेन में कुछ Google मैप्स टूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है जो ट्रैफिक की स्थिति के बारे में लाइव जानकारी देता है. कंपनी ने रविवार को इसकी पुष्टि की है.

कंपनी ने कहा कि उन्होंने देश में स्थानीय समुदायों की सुरक्षा के लिए ये कार्रवाई की है.

यूक्रेन ने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन से रूस और बेलारूस को तुरंत निष्कासित करने का आग्रह किया

यूक्रेन के टेनिस फेडरेशन ने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन से रूस और बेलारूस को तुरंत निष्कासित करने का आग्रह किया है. फेडरेशन ने कहा कि पिछले चार दिनों में यूक्रेन पर रूस और बेलारूस के "अभूतपूर्व, निंदक और खूनी" हमलों को देखते हुए कार्रवाई जरूरी है.

यूक्रेन की राजधानी कीव और खार्किव में सोमवार सुबह धमाकों की आवाज सुनी गई

यूक्रेन की राजधानी कीव और मुख्य शहर खार्किव में सोमवार सुबह धमाकों की आवाज सुनी गई, यूक्रेन की विशेष संचार और सूचना सुरक्षा सेवा ने कहा है.

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि इससे पहले कीव में कुछ घंटों के लिए शांती थी.

यूके यूक्रेन को रक्षात्मक हथियारों की स्पलाय करना जारी रखेगा- ब्रिटिश प्रधानमंत्री

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यूके न केवल यूक्रेन को रक्षात्मक हथियारों की सप्लाय करना जारी रखेगा बल्कि ऐसा करने में अन्य देशों की भी सहायता करेगा.

यूक्रेन की विशेष संचार सेवा ने बताया, एक मिसाइल कथित तौर पर चेर्निहाइव में एक आवासीय भवन से टकराई है, जिससे आग लग गई है. चेर्निहाइव कीव से लगभग 150 किमी उत्तर-पूर्व में है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की रूस के साथ शांति वार्ता शुरू करने के लिए सहमत हुए हैं

वाशिंगटन पोस्ट ने रविवार शाम को अमेरिकी प्रशासन के एक अधिकारी से बात की, जिन्होंने कहा बेलारूस के सैनिकों की तैनाती सोमवार से शुरू हो सकती है.

यूक्रेन पर हमले के बीच रूसी करंसी रूबल में रिकॉर्ड गिरावट

रूस और यूक्रेन की जारी लड़ाई के बीच पहले से गिर रहे शेयर बाजार को और नीचे गिरा दिया है. सोमवार को जैसे ही बाजार खुला सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा गिर गया है.

एएनआई ने सरकारी सत्रों के हवाले से बताया है कि, यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. कुछ केंद्रीय मंत्री इवेक्यूएशन के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जा सकते हैं.

यूक्रेन के दो हजार लोगों ने एक पोल में बताया कि उनमें से 91% ने जेलेंस्की का समर्थन किया है, केवल 6% ने कहा कि उन्होंने उसका समर्थन नहीं किया और 3% इस पर फैसला नहीं ले पाए.

मॉस्को एक्सचेंज ने आज सुबह अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से कारोबार करना शुरू किया

न्यूज एजेंसी एएफपी ने बताया कि यूक्रेनी सेना का कहना है कि रूसी सैनिकों ने "आक्रामक गति" को धीमा कर दिया है

पश्चिम देशों द्वारा प्रतिबंधों के मद्देनजर सोमवार को रूबल 40% तक गिर गया जिसके बाद रूसी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को 9.5% से बढ़ाकर 20% कर दिया है

रूसी वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की ने सोमवार को दावा किया, रूस एक समझौते पर आने की इच्छा रखता है जो दोनों पक्षों के हित में है. मेडिंस्की ने कहा कि बातचीत स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होने की उम्मीद है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि यूक्रेन का एक प्रतिनिधिमंडल रूसी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के लिए बेलारूसी सीमा पर पहुंचा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि रूस के साथ बातचीत का उसका मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है

जेलेंस्की ने यूक्रेन के लिए 'तत्काल' यूरोपीय संघ की सदस्यता की मांग की

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कीव के निवासियों से 'शहर छोड़ने' की अपील की

रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के नागरिकों से राजधानी कीव छोड़ने की अपील की है, क्योंकि मॉस्को अपने हमले को आगे बढ़ा रहा है.

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने अपने टीवी संबोधन में कहा, "हम कीव के लोगों से शहर को एक निश्चित सड़क के रास्ते छोड़ने की अपील कर रहे हैं, जिससे हम सुरक्षित मार्ग की गारंटी दे सकें, मैं दोहराना चाहता हूं कि रूसी सैनिक केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे हैं"

यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल रूस के साथ बातचीत के लिए बेलारूस सीमा पर पहुंचा

मॉस्को स्टॉक एक्सचेंज आज दिन भर रहेगा बंद, रूसी सेंट्रल बैंक का आदेश

रूसी सेंट्रल बैंक ने "बदलती स्थिति" का हवाला देते हुए मॉस्को स्टॉक एक्सचेंज को पूरे दिन बंद रहने का आदेश दिया है

रूस के साथ बातचीत शुरू हो गई है- यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार

यूक्रेन और रूस के बीच बेलारूस की सीमा पर बातचीत शुरू हो गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को यह जानकारी दी है. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा था कि सरकार का इस बातचीत से लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और यूक्रेन से सभी रूसी बलों की वापसी है.

क्रेमलिन ने यूरोपीय यूनियन पर रूस के प्रति शत्रुतापूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया

क्रेमलिन ने यूरोपीय यूनियन पर यह कहते हुए रूस के प्रति शत्रुतापूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया है कि यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति खतरनाक,अस्थिरता पैदा वाली थी और इसने यह साबित कर दिया कि रूस यूक्रेन का असैन्यकरण (demilitarise) करने के अपने प्रयासों में सही था.

खार्किव पर रॉकेट हमलों में दर्जनों मारे गए- यूक्रेनी गृह मंत्रालय के सलाहकार

यूक्रेनी गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन हेराशेंको ने बताया कि यूक्रेन के पूर्वी शहर खार्किव पर रूसी रॉकेट हमलों में दर्जनों लोग मारे गए हैं. हेराशेंको ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि "खार्किव पर अभी-अभी बड़े पैमाने पर ग्रैड्स (रॉकेट) द्वारा दागे गए हैं. दर्जनों मृत और सैकड़ों घायल, ”.

अमेरिका ने बेलारूस के दूतावास में ऑपरेशन सस्पेंड किया

अमेरिकी विदेश विभाग ने बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में मौजूद अमेरिकी दूतावास में ऑपरेशन सस्पेंड कर दिया है और मॉस्को में मौजूद गैर-आपातकालीन कर्मचारियों और परिवार को "स्वैच्छिक" तौर पर रूस छोड़ने को अधिकृत कर दिया है.

EU के एयरस्पेस बैन के कारण रूसी विदेश मंत्री ने UN की यात्रा रद्द की

रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने यूरोपीय यूनियन द्वारा लगाए गए हवाई क्षेत्र प्रतिबंध के कारण जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र की यात्रा रद्द की. न्यूज एजेंसी एएफपी ने रूसी मिशन के हवाले से यह रिपोर्ट दी है.

रूस ने भारत के लिए मीडिया एडवाइजरी जारी किया, मीडिया से सटीक होने का अनुरोध 

भारत में रूसी दूतावास ने सोमवार को ट्विटर पर एक मीडिया एडवाइजरी जारी किया, जिसमें भारतीय मीडिया से "सटीक होने का अनुरोध किया गया ताकि भारतीय जनता को यूक्रेन पर रूस के हमले की पर वस्तुनिष्ठ जानकारी प्राप्त हो".

यूक्रेन को मानवीय सहायता के रूप में $ 10 मिलियन की मदद देगा दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरियाई सरकार ने सोमवार को कहा कि वह यूक्रेन की सरकार, लोगों और शरणार्थियों को "रूस द्वारा अवैध आक्रमण के कारण एक गंभीर संकट का सामना करने" में मदद करने के लिए आपातकालीन मानवीय सहायता के रूप में $ 10 मिलियन प्रदान करेगी.

रूसी, बेलारूसी एथलीटों को खेल आयोजनों से बैन किया जाए- IOC

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उसके कार्यकारी बोर्ड ने सिफारिश की है कि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन रूसी और बेलारूसी एथलीटों और अधिकारियों के खेल आयोजनों में भाग लेने पर बैन लगा दे.

यूक्रेन पर UN महासभा का विशेष सत्र 1 मिनट के मौन के साथ शुरू

यूक्रेन पर UN महासभा का विशेष सत्र 1 मिनट के मौन के साथ जिनेवा में शुरू हो गया है.

"हम सभी पक्षों द्वारा तत्काल युद्धविराम करने को कहते हैं. अधिकतम संयम बरतें और बातचीत शुरू करें. कूटनीति और संवाद कायम रहना चाहिए"
UN

FIFA रूस को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से सस्पेंड करने की तैयारी में - रिपोर्ट 

बीबीसी रिपोर्ट कर रहा है कि FIFA अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से रूस को सस्पेंड करने के लिए तैयार है. FIFA की ओर से इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.

पुतिन ने फोन पर युद्ध रोकने के लिए मैक्रॉन के सामने रखे 2 शर्त

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है. पुतिन ने लड़ाई समाप्त करने के लिए मैक्रॉन के सामने यूक्रेन के विसैन्यीकरण और क्रीमिया पर रूसी संप्रभुता को पश्चिमी मान्यता की शर्त रखी है. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी एएफपी ने क्रेमलिन के हवाले से प्रकाशित की है.

रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच वार्ता खत्म- रिपोर्ट

रूसी राज्य समाचार एजेंसी TASS समाचार एजेंसी ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि बेलारूस के बॉर्डर पर रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच बातचीत समाप्त हो गई है.

रूस को इंटरपोल से हटाया जाए, यूक्रेन ने रखी मांग

यूक्रेन ने मांग की है कि रूस को अंतर्राष्ट्रीय पुलिस आपराधिक संगठन (इंटरपोल) से सस्पेंड कर दिया जाए. यूक्रेन ने रूस पर इस पर संगठन का दुरुपयोग करने और दुनिया भर में और यूक्रेन में राजनीतिक विरोधियों को लक्षित करने के लिए इसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की ने फेसबुक के माध्यम से यह मांग रखी है.

FIFA, UEFA ने रूस के सभी फुटबॉल टीमों को सस्पेंड किया

FIFA कौंसिल और UEFA कार्यकारी समिति ने सभी रूसी फुटबॉल टीमों- चाहे राष्ट्रीय टीम या क्लब टीम- को अगली सूचना तक दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लेने से सस्पेंड कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Feb 2022,07:39 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT