advertisement
यूक्रेन पर रूस के हमले को कई दिन बीत चुके हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच शांति वार्ता की कोशिश हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलाय 2 मार्च को दोनों देश दूसरी बार वार्ता कर सकते हैं.
इस हमले में एक भारतीय छात्र की भी मौत हो गई है. यूक्रेन के खार्किव की नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कर्नाटक के छात्र की 1 मार्च को रूसी हमले में मौत हो गई.
UN के मुताबिक, 27 फरवरी तक यूक्रेन में 406 नागरिकों की मौत रिपोर्ट हुई
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए अगले तीन दिनों में 26 फ्लाइट्स शेड्यूल
यूक्रेन में रूसी हमले में भारतीय छात्र की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में संघर्ष क्षेत्रों में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की
यूक्रेन के उप विदेश मंत्री ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में रूस द्वारा किए गए कथित अपराधों की संयुक्त राष्ट्र जांच स्थापित करने के लिए एक मसौदा प्रस्ताव के समर्थन का आह्वान किया. जिसके बाद उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला है.
रूस का प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए पहुंचा है. दोनों देशों के बीच दूसरे दौर की वार्ता बुधवार को बेलारूस में जारी रहेगी। रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा, यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के 3 मार्च को वार्ता स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है.
व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि, "संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा रूस के तेल और गैस उद्योग पर प्रतिबंध लगाने का विकल्प 'बहुत खुला' है. वैश्विक तेल की कीमतें आठ साल के उच्च स्तर पर पहुंच गईं और सप्लाई में व्यवधान बढ़ गया है
कीव इंडिपेंडेंट कि रिपोर्ट के अनुसार रूसी संसद युद्ध के बारे में "फेक न्यूज" फैलाने के लिए जेल भेजने का प्रस्ताव पास किया है. यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध के बारे में लिखने पर 15 साल तक की जेल हो सकती है.
यूरोपीय संघ ने 22 वरिष्ठ बेलारूसी सैन्य अधिकारियों पर रूस के आक्रमण में सहायता करने में मिन्स्क की भूमिका को लेकर प्रतिबंध लगाए हैं.
यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने बुधवार 02 मार्च को बताया कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण ने 2,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिकों को मार डाला है और परिवहन सुविधाओं, अस्पतालों, किंडरगार्टन और घरों सहित सैकड़ों संरचनाओं को नष्ट कर दिया है.
यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र ने बुधवार शाम 7 बजे से गुरुवार (स्थानीय समयानुसार) सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की, खार्किव क्षेत्रीय राज्य प्रशासन ने घोषणा की.
अल जज़ीरा के चार्ल्स स्ट्रैटफ़ोर्ड, दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन के एक शहर, ज़ापोरिज़्ज़िया से रिपोर्टिंग करते हुए बता रहें हैं कि देश के दक्षिण में एक प्रमुख बंदरगाह शहर मारियुपोल में बढ़ी मात्रा में लोगों के हताहत होने की खबरें हैं.
आज रात पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच बातचीत होने की संभावना है. खार्किव जैसे संघर्ष वाले क्षेत्रों में भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग के लिए भारत के अनुरोध के मद्देनजर यह वार्ता होने वाली है.
हमारे दूतावास द्वारा अभी-अभी जो एडवाइजरी जारी की गई है, वह रूस से प्राप्त जानकारी के आधार पर है. हम अपने सभी नागरिकों से आग्रह करेंगे कि वे पैदल और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी उपलब्ध साधन का उपयोग करके खार्किव को तुरंत छोड़कर सुरक्षित क्षेत्रों या आगे पश्चिम की ओर बढ़ें.
यूक्रेन में नागरिकों पर बमबारी के बाद ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध अपराधी कहा है.
यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. अब हम अनुमान लगाते हैं कि हमारी एडवाइजरी जारी होने के बाद से लगभग 17,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन की सीमाओं को छोड़ चुके हैं -अरिंदम बागची, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता.
ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों की बैठक पर जोर दे रहा है ताकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन से सैनिकों को वापस लेने का आग्रह किया जा सके.
समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि यूरोपीय संघ ने प्रतिबंधों के तहत सात रूसी बैंकों को स्विफ्ट नेटवर्क से बाहर करने का फैसला किया है.
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने खार्किव में भारतीय नागरिकों को तत्काल एडवाइजरी जारी की है. ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा गया, खार्किव को तुरंत खाली किया जाए,जल्द पिसोचिन,बेज़लुडोव्का और बाबे के लिए आगे बढ़ें. नागरिकों को आज 6 बजे (यूक्रेनी समय) तक इन इलाकों में पहुंचना होगा.
यूक्रेन में एक अन्य भारतीय छात्र की मौत की खबर आई है. बताया जा रहा है की पंजाब के बरनाला का रहने वाला एक छात्र जो यूक्रेन में पढ़ाई कर रहा था उसकी स्ट्रोक की वजह से मृत्यु हो गई है. जानकारी के अनुसार यह छात्र पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती था. विदेश मंत्रालय की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
आपातकालीन सेवाओं और खार्किव के मेयर का कहना है कि शहर में चार और लोग मारे गए हैं क्योंकि रूसी हवाई और रॉकेट हमले जारी हैं. उन्होंने बताया कि नौ अन्य घायल हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक रैली में कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. पीएम ने कहा कि अब तक हजार से ज्यादा भारतीयों को वापस लाया जा चुका है और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए भारत ने चार मंत्रियों को पड़ोसी देशों में भेजा है.
मोदी ने कहा कि "ये भारत की बढ़ती शक्ति के कारण है कि हम यूक्रेन से नागरिकों को निकालने में सक्षम हैं."
भारत में रूस के राजदूत Denis Alipov ने कहा, "हम खार्किव और पूर्वी यूक्रेन के अन्य क्षेत्रों में फंसे भारतीयों के लिए भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं. हमें रूस के क्षेत्र के माध्यम से वहां फंसे सभी लोगों को इमरजेंसी निकासी के लिए भारत की रिक्वेस्ट मिली है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट और एक वीडियो शो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रूसी सेना ने केंद्रीय खेरसॉन को आसानी से अपने कब्जे में ले लिया है
कीव के बाद अब रूसी सेना खार्किव में घुसने की कोशिश कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खार्किव में धमाके सुने गए हैं. यूक्रेनी सेना रूसी सैनिकों को रोकने की कोशिश कर रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार और साफ कर दिया है कि अमेरिका यूक्रेन में अपनी सेना नहीं भेजेगा. अपने संबोधन में बाइडेन ने कहा, "यूक्रेन में रूसी सेना के साथ संघर्ष में शामिल नहीं होंगी."
बाइडेन ने कहा कि यूरोप में अमेरिकी सैनिकों को यूक्रेन में लड़ने के लिए नहीं, बल्कि NATO सहयोगियों की रक्षा के लिए भेजा गया है.
ऑपरेशन गंगा के तहत, एयरफोर्स के तीन विमान 2 मार्च को हंगरी, पोलैंड और रोमानिया के लिए निकलेंगे. एक C-17 ग्लोबमास्टर विमान रोमानिया के लिए निकल चुका है.
अपने पहले स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए एक बार फिर अपना समर्थन दिखाया. बाइडेन ने कहा, "अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है. अमेरिका और हमारे सहयोगी सामूहिक शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे. यूक्रेनियन साहस के साथ लड़ रहे हैं. पुतिन को युद्ध के मैदान में लाभ हो सकता है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी."
अमेरिका की बड़ी एविएशन कंपनी बोइंग ने रूसी एयरलाइनों के लिए अपना सपोर्ट सस्पेंड कर दिया है. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि वो मॉस्को में अपने ऑपरेशन्स को भी सस्पेंड कर रही है.
कंपनी ने कहा, "हम रूसी एयरलाइंस के लिए पार्ट्स, रखरखाव और टेक्निकल सपोर्ट सर्विस को भी सस्पेंड कर रहे हैं."
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में छह फ्लाइटें यूक्रेन में फंसे 1,377 भारतीयों को लेकर लौटी हैं. भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को इवैक्युएट कर रही है. यूक्रेन की एयरस्पेस बंद होने के कारण इसके पड़ोसी देशों के जरिये नागरिकों को निकाला जा रहा है.
टेक कंपनी एपल ने एक बयान में कहा है कि उसने रूस में अपने सभी प्रोडक्ट्स की बिक्री रोक दी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सुबह 7:30 बजे अपना पहला स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन देंगे.