advertisement
यूक्रेन-रूस अब जंग के मुहाने पर पहुंच गया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता. पुतिन ने साथ ही कहा कि यूक्रेन की सेना 'अपने हथियार डाल' दे. यही नहीं पुतिन ने रूस और यूक्रेन के बीच दखल देने वालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की भी बात कही है. वहीं, यूक्रेन ने देश में इमरजेंसी लागू कर दी है और रूस में रह रहे अपने सभी नागरिकों से वापस लौटने को कहा है.
व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया
यूक्रेन के बॉर्डर पर करीब डेढ़ लाख रूसी सैनिक तैनात हैं
यूक्रेन की राजधानी कीव समेत तीन जगह धमाके की आवाज सुनी गई
संकट के बीच यूक्रेन सरकार ने देश में इमरजेंसी लागू की
यूक्रेन से स्पेशल फ्लाइट के जरिये भारतीय स्टूडेंट्स का लौटना जारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
यूक्रेन संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, आज सुबह मैंने यूक्रेन पर राष्ट्रपति पुतिन के अन्यायपूर्ण हमले पर चर्चा के लिए अपने G7 समकक्षों से मुलाकात की. बैठक में रूस पर और कड़े प्रतिबंधों और अन्य आर्थिक पाबंदियां लगाने पर सहमति बनी है. हम यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ खड़े हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की बात. पुतिन ने यूक्रेन के संबंध में हाल के घटनाक्रम के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी. पीएम ने कहा कि रूस और नाटो के बीच मतभेद केवल ईमानदार बातचीत से ही सुलझाए जा सकते हैं. पीएम मोदी ने हिंसा को तत्काल बंद करने की अपील की और राजनयिक वार्ता के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस प्रयास करने का आह्वान किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों की सुरक्षा के बारे में भारत की चिंताओं के बारे में रूसी राष्ट्रपति पुतिन को बताया. उन्होंने कहा कि भारत उनके सुरक्षित वापसी को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है.
भारत के विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला ने कहा, पिछले कुछ दिनों में 4000 भारतीय नागरिक पहले ही यूक्रेन छोड़ चुके हैं. दिल्ली में MEA कंट्रोल रूम को 980 कॉल और 850 ईमेल मिले हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि रूसी सेना चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट किया कि हमारे सैनिक अपने जीवन का बलिदान कर रहे हैं ताकि 1986 की त्रासदी दोबारा न हो. उन्होंने कहा,
यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने जेलेंस्की की बात को ट्वीट करते हुए लिखा, 1986 में दुनिया ने चेरनोबिल में सबसे बड़ी तकनीकी आपदा देखी. अगर रूस युद्ध जारी रखता है तो 2022 में चेरनोबिल फिर से हो सकता है.
रूस के हमले से यूक्रेन के लोगों में दहशत है. आसमान से बम बरस रहे हैं. बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है. ऐसे में कुछ महिलाएं अपने बच्चों को लेकर मेट्रो स्टेशन में छिप रही हैं. खार्किव मेट्रो स्टेशन से एक महिला ने कहा, वह सुबह करीब 5 बजे बिस्फोट की आवाज सुनी और नींद खुल गई. आज रात वे स्टेशन के अंदर ही रुकेंगे. वे अपने साथ नाश्ता और पानी लेकर आए हैं. उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि ऐसी स्थिति आएगी. हम बहादुर बनने की कोशिश कर रहे हैं. हम अपने बच्चों के सामने नहीं दिखाना चाहते हैं कि हम डरे हुए हैं.
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कीव में दूतावास के पास एक स्कूल में 200 से अधिक भारतीय छात्रों को इकट्ठा किया है.
यूके के डिफेंस मिनिस्टर ने कहा कि यूक्रेन पर 80 से ज्यादा स्ट्राइक किए गए हैं. लंदन में सीएनएन से बात करते हुए कहा कि रूस ने मिसाइल के जरिए यूक्रेन की कई जगहों को निशाना बनाया. ब्रिटेन ने रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए जानकारी दी और कहा कि यूक्रेन के ठिकानों पर 80 से ज्यादा हमले किए गए.
यूक्रेन की राजधानी कीव से एक वीडियो सामने आया, जिसमें AFP का रिपोर्टर पूछ रहा है कि वे मेट्रो स्टेशन के बाहर अपना सामान लेकर क्यों खड़े हैं. तब वहां खड़े लोगों ने कहा कि रूस ने हमला कर दिया है. हम अपनी जान बचाने के लिए यहां खड़े हैं.
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने अपनी तीसरी एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों से कहा है कि अगर वे ऐसे स्थानों पर हैं जहां हवाई सायरन/बम की चेतावनी सुनी जा सकती है तो वे बम आश्रयों में जाएं।
नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि "हम पहले ही बढ़ चुके हैं और हम गठबंधन के पूर्वी हिस्से में नाटो सैनिकों की मौजूदगी बढ़ा रहे हैं. हमारे पास यूक्रेन में नाटो सैनिक नहीं हैं और यूक्रेन में नाटो सैनिकों को भेजने की हमारी कोई योजना नहीं है”
एएफपी ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि यूक्रेन के ओडेसा के पास हुए हमले में 18 लोग मारे गए हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा कि "रूस ने सुबह हमारे ऊपर विश्वासघाती हमला किया, जैसा कि नाजी जर्मनी ने दूसरे विश्व-युद्ध के वर्षों में किया था. आज दोनों देश विश्व इतिहास के अलग-अलग पाले में हैं. रूस ने बुराई के रास्ते पर चल दिया है, लेकिन यूक्रेन अपना बचाव कर रहा है और मास्को चाहे जो भी सोचे, अपनी स्वतंत्रता को नहीं त्यागेगा"
विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने गुरुवार को कहा कि "विदेश मंत्रालय यूक्रेन के छात्रों सहित लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए कदम उठा रहा है. जैसा कि यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद है, भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। केंद्र सरकार सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी."
जेल में बंद क्रेमलिन आलोचक और विपक्षी नेता एलेक्सी नवालनी ने यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण की निंदा करते हुए कहा कि वह "इस युद्ध के खिलाफ है."
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि "रूस और यूक्रेन के बीच यह युद्ध रूसी नागरिकों से चोरी को छिपाने और देश के अंदर मौजूद समस्याओं से उनका ध्यान हटाने के लिए शुरू किया गया है."
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक सलाहकार का कहना है कि रूस के हमले के बीच अब तक करीब 40 लोग मारे जा चुके हैं. जेलेंस्की के सहयोगी ओलेक्सी एरेस्टोविच ने भी कहा कि कई दर्जन लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यह साफ नहीं किया कि क्या हताहतों में नागरिक शामिल हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा है कि, "उन्होंने यूक्रेन के साथ युद्ध में जाने के रूस के फैसले की कड़ी निंदा की और सैन्य अभियानों को तत्काल समाप्त करने की मांग की है."
कीव में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. दूतावास ने साथ ही कहा है कि यूक्रेन के एयरस्पेस को बंद करने के मद्देनजर विशेष फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है. भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. दूतावास ने कहा है कि नागरिक अपने साथ अपना पासपोर्ट हमेशा रखें.
कीव में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन में हालात ठीक नहीं हैं, और जो कीव आ रहे हैं, वो अपने शहरों में वापस लौट जाएं.
यूक्रेन पर रूस के हमले के मद्देनजर तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गई है. हमले ने एशिया के शेयर बाजारों में भी भारी बिकवाली शुरू कर दी, आज लंदन, यूरोप और अमेरिका में 2% से अधिक की गिरावट की उम्मीद है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि लुहान्स्क क्षेत्र के होरोदिश और मिलोव के गांवों पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है. मालूम हो कि रूस ने अलगाववादी यूक्रेनी क्षेत्र लुहान्स्क की स्वतंत्रता को मान्यता दी थी. साथ ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने आज यह भी दावा किया था कि रूस यूक्रेन पर कब्जा नहीं करेगा.
रूस की समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस पर सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया है और यूक्रेन की वायु रक्षा को नष्ट किया है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने Luhansk क्षेत्र में पांच रूसी विमान और एक हेलिकॉप्टर को मार गिराया है.
यूरोपीय संघ (EU) की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा करते हुए कहा कि मॉस्को को "जवाबदेह" ठहराया जाएगा. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, लेयेन ने कहा, "इन अंधेरे समय में, हमारी सांतवनाएं यूक्रेन और निर्दोष महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के साथ हैं."
मॉस्को एक्सचेंज ने सभी बाजारों में कारोबार को सस्पेंड कर दिया है. रूस-यूक्रेन संकट का असर दुनियाभर के मार्केट पर देखने को मिल रहा है.
यू्क्रेन में मार्शल लॉ लगाया गया है. यूक्रेनियन नेताओं ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की है और कहा है यूक्रेन लड़ेगा और जीतेगा.
एयर इंडिया की फ्लाइट AI1947 यूक्रेन के कीव में NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) के कारण दिल्ली वापस आ रही है.
रूस के यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि दुनिया रूस को जवाबदेह ठहराएगी. बाइडेन ने कहा कि इस हमले से होने वाली मौतों और विनाश के लिए केवल रूस ही जिम्मेदार है. अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी और सहयोगी एकजुट और निर्णायक तरीके से जवाब देंगे.
रूस के सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद, यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा. विदेश मंत्री ने कहा, "पुतिन ने अभी-अभी यूक्रेन पर आक्रमण शुरू किया है. यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहरों पर हमले हो रहे हैं. ये आक्रामकता का युद्ध है. दुनिया पुतिन को रोक सकती है और उसे ऐसा करना भी चाहिए. अब कार्रवाई करने का समय है."
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी Kyiv और पूर्वी शहर Mariupol में धमाके की आवाज सुनी गई है. एजेंसी ने कहा कि दोनों शहरों में उसके करसपॉन्डेंट ने तेज धमाकों की आवाज सुनी.
यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई की खबरों के बीच, सेंसेक्स 1300 अंक नीचे गिर गया है.
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी यूक्रेन के Mariupol में धमाकों की आवाज सुनी गई है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में 'सैन्य अभियान' की घोषणा की. उन्होंने यूक्रेन की सेना से हथियार डालने का आह्वान किया.