advertisement
यूक्रेन पर रूस के हमले के दूसरे दिन उसकी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव के और करीब पहुंच गई है. राजधानी में विस्फोटों, और हवाई हमलों के सायरन की आवाज गूंज रही है. आम लोग अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों में शरण लेने के लिए मजबूर हैं. यूक्रेनी सेना और हमलावर बलों के बीच लड़ाई के बाद, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में चर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जा कर लिया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह अपने देश के लिए "न्यूट्रल स्टेटस" पर चर्चा करने के लिए तैयार है. उसके बाद पुतिन सरकार ने कहा कि रूस यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद रूसी सैनिक यूक्रेन में प्रवेश किया था.
यूक्रेन-रूस संकट पर सभी LIVE अपडेट्स पढ़ें
यूक्रेन में रूसी आक्रमण की निंदा वाले प्रस्ताव पर वोटिंग करने के लिए UNSC की इमरजेंसी बैठक में रूस ने वीटो का इस्तेमाल किया है. परिषद के 15 सदस्यों में से 11 ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जिसे अमेरिका और अल्बानिया द्वारा लिखा गया था. चीन, भारत और यूएई ने भाग नहीं लिया.
परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में मॉस्को के पास वीटो इस्तेमाल करने की शक्ति थी.
CNN की रिपोर्ट के मुताबिकसृ, यूक्रेन की राजधानी कीव के कुछ हिस्सों में धमाकों को देखा और सुना गया है. रूसी सैनिक कीव तक पहुंच चुके हैं.
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की सेना ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि रूस ने कीव में विक्ट्री एवेन्यू पर मिलिट्री यूनिट्स में से एक पर हमला किया. यूक्रेन की तरफ से हमले का जवाब दिया गया.
कीव में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स से बिना भारत सरकार के अधिकारियों से को-ऑर्डिनेट किए, बॉर्डर की तरफ निकलने से मना किया है.
एडवाइजरी में भारतीय दूतावास ने कहा, "यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वो बॉर्डर पोस्ट पर भारतीय अधिकारियों से को-ऑर्डिनेट किए बिना बॉर्डर की तरफ न निकलें. कई बॉर्डर चेकप्वाइंट्स पर हालात संवेदनशील हैं और हमारी एंबेसी पड़ोसी देशों में भारतीय एंबेसी के साथ मिलकर नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए लगातार काम कर रही है."
यूक्रेन की सेना ने कहा है कि उसने अपने रूस के दो टारगेट को खत्म कर दिया है. यूक्रेनी सेमा के फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, एक रूसी हेलिकॉप्टर और Su-25 अटैक एयरक्राफ्ट को नष्ट कर दिया गया है.
फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि कीव के Vasylkiv शहर में भारी लड़ाई चल रही है.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट AI-1943 रोमानिया के बुचारेस्ट पहुंची.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने बताया है कि महाराष्ट्र के करीब 1200-2000 लोग यूक्रेन में फंसे हैं. उन्हें वापस लाने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम किया जा रहा है.
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के करीब 188 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की खबर है. उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस मामले पर जानकारी पाने के लिए 112 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
रॉयटर्स ने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के Zaporizhzhya क्षेत्र में Melitopol शहर पर कब्जा कर लिया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपकि वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से बात की है और यूक्रेन के सहयोगी हथियार भेज रहे हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने चेतावनी दी है कि दुनिया यूक्रेन में लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहे. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, मैक्रों ने कहा, "अगर मैं आज सुबह आपको एक बात बता सकता हूं कि ये युद्ध चलेगा... ये संकट रहेगा, ये युद्ध चलेगा और इसके साथ आने वाले सभी संकटों के स्थायी परिणाम होंगे."
रूस के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba ने हमले से क्षतिग्रस्त हुई एक रिहायशी इमारत की एक फोटो को पोस्ट कर कहा कि कीव ने एक रूसी हमले का एक और दिन झेला. Kuleba ने बताया कि ये इमारत एक मिसाइल का निशाना बनी.
पोलैंड के राजदूत Adam Burakowski ने दिल्ली में कहा कि पोलैंड और दूसरे देश यूक्रेन को हथियार पहुंचा रहे हैं.
यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रूस के हमले में अब तक कम-से-कम 198 की मौत हो चुकी है. मरे लोगों में 3 बच्चे भी शामिल हैं जबकि 33 बच्चों सहित 1115 लोग घायल हुए हैं. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स ने प्रकाशित की है.
पोलैंड फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष ने शनिवार, 26 फरवरी को कहा कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के कारण पोलैंड 24 मार्च को मॉस्को में रूस के साथ अपना 2022 विश्व कप प्ले-ऑफ नहीं खेलेगा.
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लिश चैनल में एक रूसी जहाज को फ्रांस ने सीज कर लिया है. जहाज पर आर्थिक प्रतिबंध के उल्लंघन का आरोप लगाया है. 127 मीटर की यह 'बाल्टिक लीडर' नाम की जहाज कार ट्रांसपोर्ट करती है.
रूस के हमले से खुद को बचाने में मदद करने के लिए अमेरिकी रक्षा विभाग यूक्रेन को तत्काल सैन्य सहायता में अतिरिक्त $350 मिलियन प्रदान करेगा. यह जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री, एंटनी ब्लिंकन ने मीडिया को दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)