Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Russia Ukraine News Live: यूक्रेन की सेना से पुतिन- सत्ता अपने हाथों में ले लो

Russia Ukraine News Live: यूक्रेन की सेना से पुतिन- सत्ता अपने हाथों में ले लो

Russia-Ukraine crisis Live: यूक्रेन-रूस संकट पर सभी LIVE अपडेट्स पढ़ें यहां

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Russia Ukraine News Live</p></div>
i

Russia Ukraine News Live

(फोटो- अल्टर्ड बाई क्विंट हिन्दी)

advertisement

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद रूसी सैनिक यूक्रेन में प्रवेश कर चुकी है. इसके बाद ही यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनी गई. एक दिन दोनों सेनाओं के टकराव के बाद यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने 54, तो रूस का दावा है कि उसने 50 सैनिक मार गिराए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागरिक भी मारे गए हैं. यूक्रेन में डर के मारे लोग राजधानी छोड़ने या मेट्रो स्टेशनों में छिपने को मजबूर हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेनी सेना और हमलावर बलों के बीच लड़ाई के बाद, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में चर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जा कर लिया है.

यूक्रेन-रूस संकट पर सभी LIVE अपडेट्स पढ़ें

  • पुतिन के आदेश के बाद यूक्रेन में घुसी रूसी सेना, उत्तर में कीव और दक्षिण में क्रीमिया के जरिये घुसी

  • रूसी आक्रमण के बाद यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू

  • अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनियाभर के देशों ने रूस की सैन्य कार्रवाई की निंदा की

  • पीएम मोदी ने पुतिन से की बात, कहा भारतीयों की सुरक्षित वापसी सर्वोच्च प्राथमिकता

रूस में युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में करीब हजार नागरिकों ने यूक्रेन युद्ध को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया.

PM मोदी ने पुतिन से की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने 24 फरवरी देर रात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की और उनसे तुरंत हिंसा खत्म करने की अपील की. प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, खासकर स्टूडेंट्स की सुरक्षा के संबंध में भारत की चिंताओं पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारतीयों की सुरक्षित वापसी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

'रूस पर गंभीर एक्शन लगाएंगे' - अमेरिकी विदेश मंत्री

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और इसके सहयोगी इस अनावश्यक आक्रामकता के लिए रूस पर गंभीर एक्शन लगाएंगे. उन्होंने कहा, "हम नाटो के अपने सहयोगियों के साथ एक मजबूत, एकजुट प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेंगे."

जर्मनी में 7000 और सैनिक भेजेगा अमेरिका

यूक्रेन-अमेरिका संकट के बीच, अमेरिका अपने NATO सहयोगी जर्मनी में 7000 और सैनिक भेजेगा.

कनाडा ने रूस पर लगाए प्रतिबंध

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक ट्वीट में कहा कि वो यूक्रेन पर रूस के क्रूर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. ये प्रतिबंध बैंकों, रूसी सुरक्षा परिषद के सदस्यों, जिनमें रक्षा, वित्त और न्याय मंत्री शामिल हैं, पर लगाए गए हैं.

सेंट्रल कीव में तेज धमाकों की आवाज

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव में 25 फरवरी की सुबह दो तेज धमाकों की आवाज सुनी गई.

राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky के मुताबिक, लड़ाई के पहले दिन में कम से कम 137 यूक्रेनी सैनिक मारे गए.

यूक्रेन हमले में करीब 137 लोगों की मौत, राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा-

"आज हमने अपने नागरिकों में से 137 नायकों को खो दिया है, जिसमें सेना के जवान भी शामिल हैं."

जेलेंस्की के मुताबिक यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद लगभग 316 नागरिक घायल हुए हैं.

रूस के आक्रमण पर प्रस्ताव पर वोट करेगा UNSC

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस के खिलाफ एक मसौदा प्रस्ताव पर 25 फरवरी को मतदान करेगी.

प्रस्ताव पास होने पर मॉस्को को अपनी आक्रमकता पर लगाम लगानी होगी, लेकिन UNSC का ये कदम फेल भी हो सकता है, क्योंकि UNSC के स्थायी सदस्य के तौर पर मॉस्को वीटो का इस्तेमाल कर सकता है.

यूक्रेन में सूटकेस पैक कर मदद के इंतजार में दिखे भारतीय छात्र

रूस के यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद वहां फंसे भारतीय स्टूडेंट्स में डर का माहौल है. कई भारतीय स्टूडेंट्स सोशल मीडिया के जरिये भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बिहार के गोपालगंज के भी कुछ स्टूडेंट्स यूक्रेन के पश्चिमी शहर Ivano Frankivsk में फंस गए हैं. इन सभी मेडिकल स्टूडेंट्स ने बिहार और भारत सरकार से मदद मांगी है.

रूस में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, 1000 से ज्यादा हिरासत में

रूस के अलग-अलग शहरों में लोग यूक्रेन युद्ध को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने अब तक करीब 1000 लोगों को हिरासत में लिया.

'रूसी सैनिक नागरिक क्षेत्रों को टारगेट कर रहे' - यूक्रेन के राष्ट्रपति

AFP की रिपोर्ट के मुताबित, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सैनिक नागरिक क्षेत्रों को भी टारगेट कर रहे हैं. जेलेंस्की ने रूस के लोगों से यूक्रेन युद्ध के खिलाफ विरोध करने की अपील की.

रूस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन में इंटरनेट हुआ बंद

बड़े पैमाने पर साइबर हमलों के साथ यूक्रेन की सरकारी वेबसाइटों और बैंकों पर हमला करने के बाद, रूसी हैकर अब एक पूर्ण युद्ध के बीच स्थानीय लोगों को चुप कराने के लिए यूक्रेन में इंटरनेट के बुनियादी ढांचे पर हमला कर रहे हैं. शुक्रवार को रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साइबर आक्रमण ने देश के कुछ हिस्सों में पहले ही इंटरनेट कनेक्टिविटी को काट दिया था.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष ने रूस और यूक्रेन संकट को बातचीत के जरिए हल करने को कहा

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सैन्य संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का आग्रह करते हुए तत्काल युद्धविराम करने को कहा है.

रूस ने ब्रिटिश एयरलाइंस को अपने हवाई अड्डों पर उतरने या अपने हवाई क्षेत्र को पार करने पर प्रतिबंध लगाया

रायटर की खबर के मुताबिक रूस ने ब्रिटिश एयरलाइंस को अपने हवाई अड्डों पर उतरने या अपने हवाई क्षेत्र को पार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है,

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत सरकार की यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए तैयारी

भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए उड़ानों की व्यवस्था करेगी और इसका खर्च सरकार उठाएगी: सूत्र

रूस कीव पर हमले के लिए बेलारूस में सैनिक जमा कर रहा रूस- यूक्रेन

यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीव के पास होस्टोमेल सैन्य हवाई अड्डे को नुकसान होने के कारण रूस बेलारूस में गोमेल हवाई क्षेत्र का उपयोग सैनिकों को जमा करने के लिए कर रहा, ताकि कीव पर हमला किया जा सके.

UAFA का फैसला, UAFA मेन्स चैंपियंस लीग का फाइनल रूस में नहीं होगा

UAFA ने निर्णय लिया है कि मौजूदा सीजन का UAFA मेन्स चैंपियंस लीग का फाइनल सेंट पीटर्सबर्ग, रूस की जगह सेंट-डेनिस के स्टेड डी फ्रांस में खेला जायेगा. खेल संघ का कहना है कि यह मैच पूर्व-निर्धारित 28 मई को ही होगा.

प्रतिबंधों के आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए रूस एशिया के साथ व्यापार का विस्तार करेगा

रूस के अर्थव्यवस्था मंत्रालय ने कहा कि वह यूक्रेन पर आक्रमण के बाद पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के प्रभाव को कम करने के उपायों पर काम कर रहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने कहा कि इसमें एशिया के साथ व्यापार और आर्थिक संबंधों का विस्तार करने की योजना शामिल होगी,

यूक्रेन हथियार डाले तो बात करने के लिए तैयार: रूस

रूसी विदेश मंत्री का कहना है कि यूक्रेन की सेना के हथियार डालने के बाद ही मास्को कीव के साथ बातचीत के लिए तैयार होगा.

विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यह भी दावा किया कि रूस चाहता है कि यूक्रेनी लोग स्वतंत्र हों और उनके पास अपने भाग्य को स्वतंत्र रूप से परिभाषित करने की संभावना हो. लेकिन मॉस्को ने चेतावनी दी कि रूस यूक्रेन पर शासन करने के लिए "नव-नाजियों" नहीं चाहते हैं.

कीव शांति चाहता है, न्यूट्रल स्टेटस पर बातचीत के लिए तैयार: यूक्रेन

कीव शांति चाहता है और रूस के साथ यूक्रेन के न्यूट्रल स्टेटस पर चर्चा करने के लिए तैयार है, अगर ऐसा कोई विकल्प मौजूद है. यह बात यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार मिखाइल पोडोलीक ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कही.

यूक्रेन में नागरिकों की मौत पर तालिबान "चिंतित"

अफगानिस्तान में शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि वे यूक्रेन में नागरिकों के हताहत होने की संभावना के बारे में "चिंतित" हैं. तालिबान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वे अपनी विदेश नीति के अनुरूप न्यूट्रल रहेंगे. यह रिपोर्ट गार्डियन ने प्रकाशित की है.

डिफेंसिव फेज में पहुंची यूक्रेन की राजधानी कीव- मेयर

न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कीव के मेयर का कहना है कि यूक्रेन की राजधानी अब "एक रक्षात्मक चरण" में प्रवेश कर गई है.

फॉर्मूला वन ने Russian Grand Prix को रद्द कर दिया है

रूस ने कीव के बाहर एयरपोर्ट पर कब्जे का दावा किया- रिपोर्ट

समाचार एजेंसी इंटरफैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूस की सेना ने कहा है कि उसने कीव को पश्चिम से ब्लॉक कर दिया है और राजधानी के बाहर होस्टोमेल एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया है.

पुतिन की संपत्तियों को फ्रीज करने पर सहमत हुआ EU- रिपोर्ट

यूरोपीय यूनियन यूक्रेन पर हमले के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री लावरोव से जुड़ी यूरोपीय संपत्तियों को फ्रीज करने पर सहमत हो गया है. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी AFP ने प्रकाशित की है.

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने सभी स्पोर्ट्स फेडरेशन से रूस या बेलारूस में होने वाले आयोजनों को रद्द करने का आग्रह किया

सत्ता को अपने हाथों में लें: यूक्रेन की सेना से पुतिन ने कहा

रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सेना से कहा है कि "सत्ता अपने हाथों में ले लो. यानी पुतिन ने प्रभावी रूप से वहां की सरकार का तख्तापलट करने को कहा है.

कौंसिल ऑफ यूरोप ने यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस को सस्पेंड किया

कौंसिल ऑफ यूरोप ने यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस को निलंबित कर दिया है. यह रिपोर्ट एएफपी ने प्रकाशित की है.

रूस फेसबुक तक पहुंच को "आंशिक रूप से सीमित" करेगा, रूस की सेंसरशिप एजेंसी ने घोषणा की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Feb 2022,07:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT