advertisement
यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) में हर दिन नया मोड़ आ रहा है. UNSC की बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सेना पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि रूसी सेना संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन कर रही है. आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है.
UNSC की बैठक में जेलेंस्की ने कहा कि बुचा में रूसी सेना ने जो किया वह क्रुरता है. संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सचमुच उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि बुका में नागरिकों को टैंकों से कुचल दिया गया, महिलाओं को उनके बच्चों के सामने बलात्कार और मार डाला गया.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद में सभी क्षेत्रों का उचित प्रतिनिधित्व होना चाहिए और इस कृत्य के लिए रूसी सेना को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए.
वहीं, जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से रूस के निष्कासन की मांग की है. इस दौरान उन्होंने रूसी 'अपराधों' के लिए 'जवाबदेही' की मांग की.
नाटो प्रमुख का कहना है कि यूक्रेन में रूसी सैनिकों के कब्जे वाले क्षेत्रों में 'और अधिक अत्याचार' की आशंका है.
UNSC में भारत ने मंगलवार को यूक्रेन के बुचा में नागरिकों की हत्या की निंदा की और इस घटना की स्वतंत्र जांच के आह्वान का समर्थन किया. ये पहला मौका है जब नई दिल्ली ने सार्वजनिक रूप से रूसी सेना पर कुछ बोला है. संयुक्त राष्ट्र में भारतीय प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बुचा में नागरिक हत्याओं की रिपोर्टों को परेशान करने वाला बताया.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को लोकसभा में यूक्रेन पर बहस का जवाब देंगे. लोकसभा में नियम 193 के तहत यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा हो रही है, जिसका नोटिस आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)