advertisement
UNGA में भारत ने पाकिस्तान के झूठ पर करारा जवाब दिया है. पाकिस्तानी आतंक को बेनकाब करते हुए भारतीय डिप्लोमेट पाउलेमी त्रिपाठी ने शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की तस्वीरें दिखाईं.
उमर फैयाज कश्मीर के रहने वाले थे. उन्हें आतंकियों ने उस वक्त मार दिया था, जब वे अपने एक रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे. उमर महज 22 साल के थे.
रविवार को पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ गलत प्रोपगेंडा करने की कोशिश की थी. UNGA में पाकिस्तानी डिप्लोमेट ने फिलिस्तीन की एक लड़की, रावया अबू की फोटो लहराई थी. डिप्लोमेट ने आरोप लगाया था कि ये लड़की भारतीय आतंक का नतीजा थी.
फोटो के जरिए भारत के खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए थे. बाद में तस्वीर की सच्चाई सामने आ गई और पाकिस्तान का झूठ पकड़ा गया.
फोटो दिखाते हुए पाउलेमी त्रिपाठी ने कहा कि,'हमें मजबूरन ये तस्वीर दिखानी पड़ रही है. इससे पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आता है.' भारत ने पाकिस्तान के झूठी तस्वीर के बारे में यूएन असेंबली के सदस्यों को बताया.
22 साल के लेफ्टिनेंट फयाज कश्मीर के अखनूर में राजपूताना राइफल्स की यूनिट में तैनात थे. उन्हें आतंकियों ने एक शादी समारोह से अगवा कर मार दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)