advertisement
भारत के नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और 'प्रस्तावित' राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) पर चिंताओं के बीच संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि जब किसी नागरिकता कानून में बदलाव होता है तो किसी की नागरिकता न जाए, इसके लिए सबकुछ करना जरूरी है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने डॉन न्यूज टीवी से कहा, ‘‘शरणार्थियों के लिए वर्तमान उच्चायुक्त इस स्थिति को लेकर काफी सक्रिय हैं. क्योंकि इस तरह के कानूनों से नागरिकता जाने का खतरा पैदा होता है.’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘जब किसी नागरिकता कानून में बदलाव किया जाता है तो यह ख्याल रखना निहायत जरूरी है कि किसी की नागरिकता नहीं जाए.’’
गुतारेस ने कश्मीर को लेकर कहा कि कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त की दो रिपोर्टों ने वहां के घटनाक्रम को स्पष्ट रूप से बयां करने में अहम भूमिका निभाई है और जरूरी है कि इन रिपोर्ट को गंभीरता से लिया जाए.
गुतारेस ने रविवार को इस्लामाबाद में कहा कि वह कश्मीर के हालात को लेकर चिंतित हैं और लंबे समय से अटके मुद्दे के समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार हैं.
भारत ने उनकी पेशकश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस वास्तविक मुद्दे पर ध्यान देना है, वो है कि पाकिस्तान द्वारा अवैध तरीके से और जबरन कब्जाए गए क्षेत्रों को खाली कराया जाए. विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में कहा था, ‘‘भारत के रुख में बदलाव नहीं हुआ है. जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा.’’ उसने कहा, ‘‘अगर बाकी मुद्दे हैं तो उन पर द्विपक्षीय तरीके से बातचीत होगी. तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं है.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)