... तो यहां पैदा होती है दुनिया की सबसे ज्यादा भांग 

यूनाईटेड नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक भारत भी शामिल है अग्रणी देशों में. 

द क्विंट
दुनिया
Updated:
भारत में होली के त्यौहार पर विशेष तौर पर किया जाता है भांग का सेवन (फोटो: twitter/<a href="https://twitter.com/hmmuigai">Linux Admįn.</a>)
i
भारत में होली के त्यौहार पर विशेष तौर पर किया जाता है भांग का सेवन (फोटो: twitter/Linux Admįn.)
null

advertisement

अफ्रीकी देश मोरक्को दुनिया का सबसे ज्यादा कैनाबिस रेसिन (भांग की राल) का उत्पादक बनने वाला है.

युनाइटेड नेशन ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम (यूएनडीओसी) की रिपोर्ट के मुताबिक 2009 से 2014 की अवधि तक मोरक्को भांग उत्पादन करने वाले 129 देशों में शीर्ष स्थान पर रहा है.

भांग उत्पादन में चौथे स्थान पर है भारत

मोरक्को के बाद अफगानिस्तान, लेबनान, भारत और पाकिस्तान का स्थान भांग उत्पादन में आता है.

दुनियाभर में जब्त की गई 32 प्रतिशत भांग राल उत्तरी अफ्रीकी देशों मुख्य रूप से मोरक्को और अल्जीरिया से आई थी.

रिपोर्ट ने खुलासा किया कि मोरक्को की भांग मुख्य रुप से यूरोप और उत्तरी अफ्रीका के अन्य देशों में तस्करी की गई थी.

भांग खाने के नुकसान

वैसे भांग के इन्फलेमेटरी गुण के कारण यह मांसपेशियों में जकड़न और दर्द को दूर करती है. लेकिन इसका अधिक मात्रा में सेवन से यह दिमाग को निष्क्रिय कर देता है जिससे सोचने समझने की क्षमता पर असर पड़ता है.

वहीं यह गर्भवती महिला को बहुत नुकसानदेह हो सकती है. इसको खाने से गर्भ गिरने के आसार होते हैं. इसको खाने से बहुत तेज सिरदर्द घबराहट, ऊल्टी, मितली, चिंता आदि महसूस होती हैं, जो बहुत तकलीफ देती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jun 2016,09:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT