advertisement
यूनाइटेड किंगडम के कोर्ट ने विजय माल्या की भारत प्रत्यर्पण की अर्जी खारिज कर दी है. माल्या ने यूके के हाई कोर्ट में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील की थी. कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है. भारत सरकार भगोड़े माल्या को देश वापस लाकर बैंक फ्रॉड के मामले में सजा देना चाहती है.
कोर्ट ने अपने आदेश में ये बाते कहीं-
विजय माल्या मनी लॉन्ड्रिंग और लोन की रकम दूसरे कामों में खर्च करने के अलावा 9,000 करोड़ रूपये का लोन वापस न करने के मामले का सामना कर रहा है. माल्या फिलहाल लंदन में रह रहा है. वो अपने खिलाफ सीबीआई के लुकआउट नोटिस को कमजोर किए जाने का फायदा उठाते हुए मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)