advertisement
यूनाइटेड किंगडम (UK) और यूरोपियन यूनियन (EU) ने ब्रेग्जिट ट्रेड डील फाइनल कर ली है. क्रिसमस से एक दिन पहले हुई इस ऐतिहासिक डील से UK का EU के साथ ट्रेडिंग और सुरक्षा संबंधों का भविष्य तय होगा. ये डील ब्रेग्जिट ट्रांजीशन पीरियड खत्म होने के एक हफ्ते पहले ही फाइनल हुई है.
UK 31 दिसंबर को यूरोपियन यूनियन का सिंगल मार्केट छोड़ रहा है. ऐसे में ये डील टैरिफ-फ्री व्यापर और सुरक्षा सहयोग के लिए बहुत जरूरी थी.
ब्रेग्जिट डील का ऐलान UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और यूरोपियन कमीशन अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच हुई आखिरी टेलीफोनिक बातचीत के बाद हुआ. द गार्डियन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में ये कम से कम पांचवी कॉल थी.
2000 पन्नों की ट्रेड डील में सिविल न्यूक्लियर कोऑपरेशन से लेकर फिशिंग और एविएशन के मुद्दों पर प्रावधान दिए गए हैं.
यूरोपियन कमीशन अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि 'लंबे सफर के बाद हमने आखिरकार एग्रीमेंट कर लिया है." उर्सुला ने कहा, "ये अच्छी डील है और दोनों पक्षों के लिए निष्पक्ष और संतुलित है."
बोरिस जॉनसन ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 'वो UK की सबसे बड़ी ट्रेड डील करके खुश हैं.' जॉनसन ने बताया कि इस डील की लागत सालाना 660 बिलियन पाउंड होगी.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के ऑफिस 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने अपने बयान में डील के बारे में ये सब बताया:
अब EU नेताओं, यूरोपियन संसद और UK सरकार को डील को मंजूरी देनी है. डील का कानूनी टेक्स्ट ट्रांसलेट किया जाएगा, रिव्यू होगा और फिर 27 EU सदस्य देश उसे मंजूरी देंगे.
जब सब सदस्य देश मंजूरी दे देंगे, तो ये दोबारा यूरोपियन संसद जाएगा, जहां संसद सदस्य इसे पास करने के लिए वोट करेंगे. लेकिन यूरोपियन संसद कह चुकी है कि 31 दिसंबर को ट्रांजीशन पीरियड खत्म होने से पहले इमरजेंसी वोटिंग सेशन बुलाने के लिए अब देर हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)