advertisement
संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के 78वें सत्र की शुरुआत 18 सितंबर को हो गयी. एक सप्ताह चलने वाला यह सत्र 26 सितंबर को खत्म होगा. इस 78वें अधिवेशन में अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति से लेकर अन्य अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी. इसके अलावा 78वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के एजेंडे में क्या है? इसके पास कितनी पावर है?
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें अधिवेशन में भारत समेत कई देशों द्वारा ग्लोबल साउथ की चिंता, सतत विकास वृद्धि, जलवायु कार्रवाई, अंतर्राष्ट्रीय निगम और वैश्विक स्वास्थ्य जैसे व्यापक मुद्दों पर चर्चा होगी.
इस थीम की घोषणा UNGA 78 के निर्वाचित राष्ट्रपति डेनिस फ्रांसिस ने 29 जून, 2023 को सदस्य देशों को लिखे एक पत्र में की थी. यह थीम इसलिए चुनी गई क्योंकि माना जा रहा है कि इस समय संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में विश्व एक नाजुक क्षण से गुजर रहा है. रूस-यूक्रेन युद्ध, अफगानिस्तान की अस्थिर और असुरक्षित स्थिति, जलवायु परिवर्तन का दुष्प्रभाव, वैश्विक स्वास्थ्य के खतरों पर बढ़ती चिंता जैसी विश्व भर की साझा समस्याएं हैं.
इस सत्र में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं हो रहे हैं. भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर कर रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भाग नहीं ले रहे. इनकी जगह रूस के विदेश मंत्री सरगे लेवराव महासभा का हिस्सा बनेंगे. इसके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सत्र में शामिल नहीं हो रहे. उनकी जगह चीन से उपराष्ट्रपति हान झेंग सत्र का हिस्सा बन रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) संयुक्त राष्ट्र के छह प्रमुख अंगों में से एक है.
संयुक्त राष्ट्र के छह प्रमुख अंग हैं:
1. महासभा
2.सुरक्षा परिषद
3. आर्थिक और सामाजिक परिषद
4. ट्रस्टीशिप परिषद
5. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
6. सचिवालय
इसे 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत स्थापित किया गया था. UNGA संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य राष्ट्रों का प्रतिनिधित्व करता है और शांति और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मामलों, और अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करता है और निर्णय लेता है. इसे विश्व की संसद भी कहा जाता है. यह विशिष्ट मुद्दों और एजेंडा पर चर्चा करने के लिए हर साल सितंबर से दिसंबर तक बैठक करता है, जो संगठन के काम को आगे बढ़ाता है.
UNGA राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सिफारिशों के अनुसार महासचिव की नियुक्ति करता है.
यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के गैर-स्थायी सदस्यों और अन्य संयुक्त राष्ट्र परिषदों और अंगों के सदस्यों का चुनाव करता है.
संयुक्त राष्ट्र के बजट पर विचार करना, अनुमोदन करना और सदस्य देशों के वित्तीय मूल्यांकन की स्थापना करना संयुक्त राष्ट्र महासभा का कार्य है.
यह संगठन निरस्त्रीकरण सहित वैश्विक शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सहयोग के सामान्य सिद्धांतों पर विचार करने और सिफारिश करने का काम करता है.
अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा से संबंधित प्रश्नों पर चर्चा करना और उस पर सिफारिशें करना (जब तक कि इस मामले पर सुरक्षा परिषद द्वारा चर्चा नहीं की जा रही हो).
यह संगठन अंतरराष्ट्रीय कानून को सुविधाजनक बनाने, अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति और मानव अधिकारों की रक्षा करने के लिए भी कार्यरत है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (UNSC) और संयुक्त राष्ट्र (UN) के अन्य अंगों की रिपोर्टों पर भी विचार करती है.
जो मामले शांति के लिए खतरा हों, और जहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (UNSC) एक स्थायी सदस्य के नकारात्मक वोट (वीटो) के कारण कार्रवाई करने में विफल रहा हो, वहां GA उस मामले पर विचार कर सकते हैं और अपने सदस्यों को कार्रवाई करने की सिफारिश कर सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined