advertisement
कोविड-19 की शुरुआत चीन के वुहान शहर से एक पशु बाजार से हुई. आज पूरी दुनिया इससे परेशान है. इबोला हो या सार्स या अब कोरोना...जानवरों से इंसानों में बीमारियां फैलने की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इन बीमारियों के फैलने की वजह और इन्हें रोकने के लिए उपायों पर सुझाव दिए गए हैं. कहा गया है कि अगर सरकारें इन सुझावों पर काम करें तो संभव है जानवरों से फैलने वाली किसी महामारी को रोका जा सकता है. रिपोर्ट का नाम है- प्रीवेंटिंग दि नेक्स्ट पैंडेमिक: जूनोटिक डिसीजेज एंड हाऊ टू ब्रेक दि चेन ऑफ ट्रांसमिशन..
रिपोर्ट में कुल 7 वजहें गिनाई गई हैं जिनके कारण जानवरों से अब ज्यादा बीमारियां फैल रही हैं.
रिपोर्ट में दुनिया भर की सरकारों को इन बीमारियों को रोकने के लिए 10 सुझाव दिए गए हैं और साथ में ये भी समझाया गया है कि अब चूंकि हम कोरोना जैसी किसी महामारी की सामाजिक और आर्थिक कीमत जान चुके हैं, इसलिए अब जागने का वक्त आ गया है..
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)