Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ukraine War: UN महासचिव गुटेरेस रूस-यूक्रेन जाएंगे, मंगलवार को पुतिन से मुलाकात

Ukraine War: UN महासचिव गुटेरेस रूस-यूक्रेन जाएंगे, मंगलवार को पुतिन से मुलाकात

रूस के बाद गुरुवार को यूक्रेन पहुंचकर राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाकात करेंगे गुटेरेस ( Antonio Guterres)

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>संयुक्त राष्ट्रसंघ महासचिव गुटेरेस</p></div>
i

संयुक्त राष्ट्रसंघ महासचिव गुटेरेस

null

advertisement

रूस-यूक्रेन के बीच डोंबास में तेज होते युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्रसंघ ने भी शांति की कोशिशें तेज कर दी हैं. संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) अगले हफ्ते रूस और यूक्रेन की यात्रा करेंगे, जहां वे क्रमश: व्लादिमीर पुतिन और वोल्दिमिर जेलेंस्की से बातचीत करेंगे.

यूएन चीफ के एसोसिएट स्पोक्सपर्सन एरिक काएंको के मुताबिक गुटेरेस मंगलवार को रूस पहुंचेंगे, जहां वे रक्षामंत्री सर्जी लावरोव से भी मुलाकात करेंगे. काएंको ने कहा, "उन्हें उम्मीद है कि इस यात्रा में वे वह कर सकेंगे, जिसके जरिए यूक्रेन में तुरंत शांति बहाल की जा सके."

गुरुवार को जेलेंस्की से मिलेंगे गुटेरेस

इसके बाद गुटेरेस गुरुवार को यूक्रेन में जेलेंस्की से बातचीत करेंगे, इस दौरान उनकी मुलाकात विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा और यूएन एजेंसियों के अन्य स्टाफ के साथ भी होगी, जिसमें मानवीय सहायता प्रयासों को बढ़ाने पर बात होगी.

बता दें इससे पहले गुटेरेस ने ऑर्थोडॉक्स ईस्टर के मौके पर मानवीय आधार पर संघर्ष विराम की अपील की थी, ताकि विवादग्रस्त इलाकों से नागरिक बाहर आ सकें और रसद आपूर्ति ठीक तरीके से पहुंचाई जा सके.

डोंबास और दक्षिणी यूक्रेन में तेज हो चुकी है जंग

कीव पर कब्जा करने में नाकाम रहने के बाद पिछले दिनों रूस ने उत्तरी यूक्रेन के इलाकों से अपनी फौज को वापस बुलाते हुए, डोंबास क्षेत्र में तैनाती को बढ़ा दिया है. पूर्वी यूक्रेन स्थित डोंबास में अनुभवी यूक्रेनी सैनिकों की तैनाती है, वहां रूस का लक्ष्य पूर्ण नियंत्रण हासिल करना है.

इस बीच एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी ने कहा है कि रूस दक्षिणी यूक्रेन में भी प्रभुत्व हासिल करना चाहता है, जहां रूस को शुरुआत में काफी सफलता भी मिली थी और रूस ने बड़े शहर खेरसान पर कब्जा भी कर लिया है.

लेकिन रूस का अभियान अभी झापोरिझिया और माइकोलाइव पर रुक चुका है. माइकोलाइव के पास के इलाके में यूक्रेन ने काउंटर अटैक भी किया है. बता दें माइकोलाइव होते हुए रूस ओडिशा की तरफ बढ़ने का इच्छुक है, जिसके बाद यूक्रेन का समुद्र से पूरी तरह संबंध खत्म हो जाएगा. इसके पहले मारियुपोल पर कब्जे के साथ यूक्रेन का एजॉव सागर से संबंध कट चुका है.

पढ़ें ये भी: मोदी-बोरिस जॉनसन मुलाकात: रूस-यूक्रेन, व्यापर के साथ-साथ खालिस्तान पर भी बात

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Apr 2022,08:14 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT