Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तीन लाख के पार

अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तीन लाख के पार

अमेरिका में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चालू हो चुकी है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
अमेरिका में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चालू हो चुकी है
i
अमेरिका में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चालू हो चुकी है
(फोटो: iStock)

advertisement

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 300,000 के पार पहुंच चुकी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही अब अमेरिका में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चालू हो चुकी है.

न्यूयॉर्क अस्पताल की नर्स सांद्रा लिंडसी को Pfizer-BioNTech वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया.

नर्स सांद्रा लिंडसी ने कहा, “यह किसी भी अन्य वैक्सीन लेने से अलग नहीं लगा, और मैं बाकी अमेरिकियों से अनुरोध करती हूं कि वोह भी वैक्सीन का डोज ले , ताकि कोरोना वायरस का दर्दनाक इतिहास पूरे विश्व से खत्म हो जाए.”

डोनाल्ड ट्रंप ने भी दी बधाई

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “आज अमेरिका में पहली वैक्सीन लगाई गई, अमेरिका को बधाई और पूरी दुनिया को भी बधाई.” अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने शुक्रवार को देशभर में आपातकालीन उपयोग के लिए फाइजर के COVID-19 वैक्सीन को मंजूरी दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिका का हाल बेहाल

अमेरिका दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों के साथ महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि अमेरिका में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1.63 करोड़ तक पहुंचने के साथ सोमवार दोपहर तक अमेरिका में मरने वालों की संख्या बढ़कर 300,267 हो गई.

सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि अमेरिका में सबसे ज्यादा 35,643 मौतें न्यूयॉर्क राज्य में हुई है. 24,414 मौतों के साथ टेक्सस दूसरे स्थान पर है. कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा और न्यूजर्सी इन तीनों राज्यों में 17,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

10,000 से अधिक मौतों वाले राज्यों में इलिनॉय, पेन्सिलवेनिया, मैसाचुसेट्स, मिशिगन और जॉर्जिया भी शामिल हैं.

लेकिन अमेरिका के कुछ राज्य अच्छा भी कर रहे हैं. मोंटाना में 14 दिसंबर को COVID19 का एक भी मरीज संक्रमित नहीं मिला. वहीं डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, हवाई नॉर्थ डकोटा , वरमोंट में 200 से भी कम कोविड केसेस आए.

अमेरिका में कैसे मिलेगी वैक्सीन?

विश्व में सबसे ज्यादा 16.3 मिलियन कोविड-19 केसेस के साथ अमेरिका ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. बता दें कि अगले साल मार्च तक अमेरिका के लगभग 10 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT