Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रूस-अमेरिका के बीच कोल्ड वॉर! 60 रूसी राजनयिकों को निकालने के आदेश

रूस-अमेरिका के बीच कोल्ड वॉर! 60 रूसी राजनयिकों को निकालने के आदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिएटल के रूसी वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दे दिया है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
रूस-अमेरिका के बीच कोल्ड वार, 60 रूसी राजनयिकों को निकालने के आदेश
i
रूस-अमेरिका के बीच कोल्ड वार, 60 रूसी राजनयिकों को निकालने के आदेश
(फोटो: Reuters)

advertisement

रूस और अमेरिका के बीच कोल्ड वॉर जैसे हालात बन रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिएटल के रूसी वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दे दिया है. ऐसे में 60 रूसी राजनयिकों को वापस अपने देश लौटने का फरमान सुना दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के जासूस को ब्रिटेन में जहर देने के मामले में ये कार्रवाई की गई है. दरअसल, ब्रिटेन में एक रूसी जासूस पर नर्व एजेंट से हमले का आरोप रूस की ही पुतिन सरकार पर लग रहा है. पूरी दुनिया में इस मामले को लेकर रूस अलग-थलग पड़ा हुआ है.

रूस पर सख्त है अमेरिका

कभी रूस के लिए नरम बताए जाने वाला ट्रंप प्रशासन अचानक से बेहद सख्त दिख रहा है. हाल ही में अमेरिका ने रूस के 19 लोगों और 5 ग्रुप पर बैन लगा दिया था. बैन किए गए ग्रुप में रूस की जासूसी एजेंसी फेडरल सिक्योरिटी एजेंसी और GRU भी शामिल हैं. इंटरनेट रिसर्ज एजेंसी (IRA) पर भी पाबंदी लगाई गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कार्रवाई अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल देने से जुड़ी हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Mar 2018,07:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT