advertisement
भारत में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन पर अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन पर एक सवाल के जवाब में अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार, 3 फरवरी को कहा कि शांतिपूर्ण विरोध और इंटरनेट सहित सूचनाओं तक आम लोगों की पहुंच किसी भी मजबूत लोकतंत्र की पहचान होती है. बता दें कि अमेरिका की तरफ से ये बयान ऐसे समय में आया है जब दुनिया की बड़ी हस्तियां भारत में हो रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सामने आई हैं.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है,
हालांकि अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने भारत सरकार के कृषि कानूनों के समर्थन में भी अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा,
बता दें कि भारत सरकार के मुताबिक, जिस तीन कानून के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं वो किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए अधिक लचीलापन और स्वतंत्रता देंगे. हालांकि, प्रदर्शनकारी किसानों ने तर्क दिया है कि ये कानून कॉर्पोरेट्स के हितों को प्राथमिकता देती है.
बता दें पिछले कुछ दिनों में दिल्ली और हरियाणा के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन स्थलों पर इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने आगे कहा, "हम मानते हैं कि इंटरनेट सहित सूचना तक लोगों की पहुंच अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की पहचान है."
बता दें कि इससे पहले अमेरिकी पॉपस्टार रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग जैसी कई सेलेब्रिटीज ने किसानों के समर्थन में आवाज उठाई थी, जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी किया था. इसके अलावा बॉलीवुड के कई एक्टर और किक्रेटरों ने भी भारत सरकार के समर्थन में ट्वीट किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)