advertisement
अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता में वापसी के दो सप्ताह से भी कम समय में तालिबान (Taliban) की स्वीकृति का पहला संकेत दिखा है. अगस्त महीने के लिए भारत की अध्यक्षता वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने अपने बयान के उस पैराग्राफ से तालिबान का संदर्भ हटा दिया है, जिसमें अफगान समूहों से आतंकवादियों का समर्थन नहीं करने की बात कही गयी थी.
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा यह पहला संकेत है कि 2 दशक बाद अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान का अब वैश्विक बहिष्कार नहीं हो सकता है.
काबुल पर तालिबान के कब्जे के एक दिन बाद,16 अगस्त को, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने UNSC की ओर से एक बयान जारी किया, जिसमें यह पैराग्राफ शामिल था:
इसके बाद काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले के एक दिन बाद, 27 अगस्त को टीएस तिरुमूर्ति - फिर से UNSC के अध्यक्ष के रूप में - एक बयान जारी किया जिसमें इस हमले की निंदा की गई. इस बार भी 16 अगस्त के बयान को ही दुहराया गया लेकिन तालिबान का नाम नहीं लिया गया.
तालिबान का नाम नहीं लेना दर्शाता है कि संगठन को शायद भारत सहित UNSC के सदस्यों द्वारा अफगानिस्तान के प्रतिनिधि के रूप में देखा जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)