advertisement
अमेरिका ने भारत को इंटीग्रेटेड एयर डिफेन्स वेपन सिस्टम बेचने को मंजूरी दे दी है. इससे भारत को अपने आर्म्ड फाॅर्स को आधुनिक बनाने के साथ ही वर्तमान एयर डिफेन्स सिस्टम को मजबूत और विस्तारित करने में मदद मिलेगी.
डिफेंस सिक्योरिटी को-ऑपरेशन एजेंसी ने सोमवार को बताया कि ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी संसद को बताया कि उसका भारत को इंटीग्रेटेड एयर डिफेन्स वेपन सिस्टम (IADWS) बेचने का पक्का इरादा है.
विदेश विभाग ने संसद बताया कि इस पूरी प्रणाली की कीमत करीब 1.867 अरब अमेरिकी डॉलर होगी.
संसद को दी गई सूचना के अनुसार, भारत ने अमेरिका से कहा था कि वह (IADWS) खरीदना चाहता है
भारत ने साथ ही अन्य कई तरह की राइफलें, गोलियां और दूसरे रक्षा उपकरणों की खरीदने की इच्छा जताई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)