US जानता है कि ISI के आतंकियों से संबंध हैं: COS डनफोर्ड

ISI अपनी अलग विदेश नीति चलाती है

द क्विंट
दुनिया
Updated:
 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 
i
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 
null

advertisement

पाकिस्तान के आतंक को समर्थन देने पर अमेरिका में लगातार आवाजें तेज हो रही हैं.

अब अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ, जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने पाक की जासूसी एजेंसी ISI के आतंकी संगठनों से संबंधों की बात कही है.

वहीं डिफेंस सेक्रेटरी जेम्स मेटिस ने तो एक कदम आगे जाकर कहा कि ISI अपनी अलग विदेश नीति चलाती है.

दोनों अधिकारी यूएस सीनेट की आर्म्ड सर्विस कमेटी के सामने ‘अफगानिस्तान में अमेरिकी पॉलिसी’ पर बोल रहे थे.

पाक को अमेरिका की ओर से ‘नॉन नाटो मित्र देश’ का दर्जा भी दिया गया है. पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई न करने की दशा में, उसका ये दर्जा छीनने की बात उठी. जैम्स मैटिस ने इसका समर्थन किया. वहीं डनफोर्ड ने कमेटी के सामने कहा,

पाकिस्तान जरूर आतंकियों से संबंधों के आरोपों को नकारता रहता है. लेकिन अमेरिका इन पर यकीन नहीं करता. हमें यह बात अच्छी तरह मालूम है कि ISI के आतंकवादियों से संबंध हैं. 
डनफोर्ड, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ

इसके बावजूद दोनों अधिकारियों ने पाकिस्तान को एक और मौका देने की बात कही.

हमें उनके साथ एक बार फिर काम करना होगा. अगर फिर भी हमारी कोशिश कामयाब नहीं होती तो प्रेसीडेंट ट्रंप अपने मन के मुताबिक कदम उठाने को स्वतंत्र हैं.
जैम्स मैटिस, डिफेंस सेक्रेट्री

प्रेसीडेंट ट्रंप भी खुद पाक प्रायोजित आतंक के खिलाफ साफ बोल चुके हैं. अफगानिस्तान पॉलिसी की घोषणा के समय ट्रंप ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकियों की पनाहगाह बन चुका है और अमेरिका इनके खात्मे के लिए उसकी सीमा के भीतर भी हमला कर सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Oct 2017,02:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT