Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका ने अफगानिस्तान पर गिराया सबसे बड़ा नॉन-न्यूक्लियर बम

अमेरिका ने अफगानिस्तान पर गिराया सबसे बड़ा नॉन-न्यूक्लियर बम

यूएस ने अफगानिस्तान के जिस इलाके पर बम गिराया है, वह इलाका ISIS का प्रभाव क्षेत्र है.

शिवाजी दुबे
दुनिया
Updated:


अमेरिका ने अफगानिस्तान के नंगेहार प्रांत में बम गिराया है (फोटोः Reuters)
i
अमेरिका ने अफगानिस्तान के नंगेहार प्रांत में बम गिराया है (फोटोः Reuters)
null

advertisement

अमेरिका ने पहली बार सबसे बड़ा नॉन-न्यूक्लियर बम गिराया है. यूएस ने अफगानिस्तान के नंगेहार प्रांत में ये बम गिराया.

यह इलाका पाक बार्डर के पास है. पेंटागन ने इस अटैक की पुष्टि की है. अमेरिका ने हमला करने के लिए पहली बार 21,000 एलबी हथियार का इस्तेमाल किया है.

अफगानिस्तान के जिस इलाके पर बम गिराया गया है, वह ISIS का प्रभाव क्षेत्र है. यूएस ने ISIS के लड़ाकों को टारगेट करके यह बम गिराया है.

इस हमले में इस्तेमाल किए गये हथियार को यूएस एयरफोर्स के लोग MOAB या फिर 'मदर ऑफ ऑल बम' के नाम से पुकारते हैं. इस तरह का हथियार पहली बार इस्तेमाल किया गया है.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Apr 2017,11:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT