advertisement
अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की भारतीय मूल की उम्मीदवार कमला हैरिस ने चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. कमला, अमेरिका की पहली अश्वेत महिला हैं, जो उपराष्ट्रपति पद पर नियुक्ति लेंगी. लेकिन एक रिकॉर्ड कमला के पति और वकील डगलस एमहॉफ के साथ भी जुड़ा है. वह पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जो अमेरिका में सेकेंड जेंटलमैन का ओहदा संभालेंगे.से
56 वर्षीय डगलस एमहॉफ का जन्म ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में हुआ था. 1990 में (University of Southern California Gould school of Law) से पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद वो एंटरटेनमेंट लॉयर के तौर पर प्रैक्टिस करने लगे. ग्रेजुएशन के समय से ही उन्होंने कई केसेज पर काम किया है. उनमें से एक (Taco Bell chihuahua lawsuit) भी है.
एमहॉफ, रियल स्टेट बिजनेस और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ में भी सक्रिय है. साथ ही (Dla piper) के पार्टनर भी हैं. बता दें एमहॉफ ने यूएस इलेक्शन के दौरान कई कैंपेन में कमला हैरिस के साथ अहम भूमिका निभाई थी.
एमहॉफ और कमला की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. दोनों की मुलाकात एक ब्लाइंड डेट पर हुई थी, जो खुद कमला के एक दोस्त ने ही आयोजित करवाई की थी.
हाल ही में कमला ने एमहॉफ के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था,
उसके कुछ ही समय बाद एमहॉफ ने कमला को प्रपोज कर दिया और 2014 में दोनों सांता बारबरा, कैलिफोर्निया के कोर्ट हाउस में शादी के बंधन में बंध गए.
इलेक्शन के दौरान फंड रेज करना हो या कोई कैंपेन, एमहॉफ ने कमला का हर कदम पर बखूबी साथ दिया. सीनेट से लेकर प्रेसिडेंशियल इलेक्शन 2020 की रेस तक वो कमला की हर मुमकिन मदद करते रहे.
यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन की जीत पर एमहॉफ ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने कमला को गले लगाया है और कैप्शन में लिखा "मुझे तुम पर गर्व है."
कमला उपराष्ट्रपति पद की शपथ जनवरी में लेने वाली हैं. इसके साथ ही डगलस एमहॉफ यूएस के पहले सेकेंड जेंटलमैन बन जाएंगे.
शुक्रवार को कई न्यूज़ एजेंसियों ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को यूएस इलेक्शन 2020 का विनर प्रोजेक्ट कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)