advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने जीत दर्ज की है. न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक बाइडेन को 284 इलेक्टोरल वोट मिल गए हैं. AP और CNN ने कहा कि बाइडेन पेंसिल्वेनिया जीत गए हैं और इसी के साथ उन्होंने 20 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए.
बाइडेन जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में ट्रंप से आगे चल रहे थे. हालांकि, जॉर्जिया में अब दोबारा वोटों की गिनती की जाएगी क्योंकि ट्रंप और बाइडेन के बीच वोटों का अंतर बहुत की कम था. लेकिन पेंसिल्वेनिया में बाइडेन का बढ़त लेना इस चुनाव का निर्याणक मोड़ साबित हुआ.
AP ने एरिजोना में बाइडेन की जीत का ऐलान कर दिया था. लेकिन कई न्यूज चैनलों ने अभी बाइडेन को एरिजोना में विजेता घोषित नहीं किया है. राज्य में बाइडेन की बढ़त कम हो रही है. हालांकि, अब अगर बाइडेन एरिजोना हार भी जाते हैं तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पेंसिल्वेनिया के 20 इलेक्टोरल वोट के बाद वो एरिजोना के बिना भी व्हाइट हाउस चले जाएंगे.
इसी के साथ जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन जाएंगे. वहीं, भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की अगली उपराष्ट्रपति बनेंगी.
न्यूज चैनल और एजेंसियों के जो बाइडेन को चुनाव का विजेता घोषित करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कैंपेन के जरिए एक बयान जारी किया है. कैंपेन ने कहा कि 'बाइडेन गलत तरीके से विजेता के तौर पर पेश होने की जल्दीबजी कर रहे हैं. ये रेस खत्म होने के करीब नहीं है.'
बयान में ट्रंप कैंपेन ने कहा कि 9 नवंबर से कानूनी लड़ाई शुरू होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)