advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने का झूठा दावा कर दिया है. व्हाइट हाउस में समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि 'हम ये चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे थे और हम ये चुनाव जीत भी गए थे.' डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि राष्ट्रपति चुनाव में 'फ्रॉड' हुआ है. ट्रंप ने कहा, "ये अमेरिकी लोगों के साथ फ्रॉड है. ये हमारे देश के लिए शर्मनाक है."
ट्रंप ने कहा कि वो पूरे देश में वोटों की गिनती रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा और टेक्सास में अपनी जीत पर भी समर्थकों को संबोधित किया. इसके अलावा उन्होंने जॉर्जिया जीतने का भी दावा किया. ट्रंप ने कहा, "ये भी साफ है कि हम जॉर्जिया जीत रहे हैं. वो हमें पकड़ नहीं सकते."
हालांकि, न्यूज एजेंसी AP या किसी भी अमेरिकी न्यूज चैनल ने अभी तक जॉर्जिया को किसी के पक्ष में घोषित नहीं किया है.
व्हाइट हाउस में संबोधन से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर डेमोक्रेट्स को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'वो चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश कर रहे हैं.' ट्रंप का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के रुझान/नतीजे आने जारी हैं.
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है, ''वो चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश कर रहे हैं. हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे. मतदान बंद होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते हैं!''
जो बाइडेन की कैंपेन मैनेजर जेन डिलन ने डोनाल्ड ट्रंप के काउंटिंग रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. डिलन ने कहा कि ये बयान 'अपमानजनक, अभूतपूर्व और गलत है."
डिलन ने कहा, "ये अपमानजनक है क्योंकि ये साफ तौर पर अमेरिकी नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने की कोशिश है."
क्विंट ने ट्रंप के तेवर देखकर पहले ही कहा था कि ये चुनाव अटक सकता है और ये भी बताया था कि चुनाव नतीजों को कैसे फंसाया जा सकता है...ये वीडियो एक बार फिर से देखिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)