Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘’ट्रंप नहीं माने तो व्हाइट हाउस से घुसपैठियों को निकालना आता है’’

‘’ट्रंप नहीं माने तो व्हाइट हाउस से घुसपैठियों को निकालना आता है’’

जो बाइडेन जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकल गए हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
i
null
null

advertisement

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकल गए हैं. पेंसिल्वेनिया में बाइडेन का बढ़त लेना बहुत अहम है क्योंकि राज्य के 20 इलेक्टोरल वोट हैं. अगर बाइडेन पेंसिल्वेनिया जीतते हैं तो वो चुनाव जीत जाएंगे. ऐसे में कई रिपोर्ट्स सामने आई कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सहयोगियों से कहा है कि वो हार स्वीकार नहीं करेंगे. इस पर अब बाइडेन कैंपेन के प्रवक्ता का अहम बयान आया है.

जो बाइडेन कैंपेन के रैपिड रेस्पॉन्स डायरेक्टर एंड्र्यू बेट्स ने कहा है कि अमेरिका 'व्हाइट हाउस से घुसपैठियों को बाहर निकालने में सक्षम है.'

जैसा कि हमने 19 जुलाई को कहा था, अमेरिकी लोग इस चुनाव का फैसला करेंगे. और अमेरिकी सरकार व्हाइट हाउस से घुसपैठियों को बाहर निकालने में सक्षम है. 
एंड्र्यू बेट्स

'पावर ट्रांसफर शांतिपूर्ण होगा'

हालांकि, ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि डोनाल्ड ट्रंप हार मानने से इनकार कर देंगे, लेकिन ट्रंप के एक सीनियर एडवाइजर का कहना है कि 'पावर ट्रांसफर शांतिपूर्ण होगा.'

इकनॉमिक एडवाइजर लैरी कुडलो ने CNBC से कहा, “ये एक महान देश. ये महानतम लोकतंत्र है. हम नियम मानते रहे हैं और ये राष्ट्रपति भी मानेंगे.’ 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जीत के करीब बाइडेन

जो बाइडेन राष्ट्रपति पद से कुछ ही कदम दूर हैं. बाइडेन 4 नवंबर से ही नेवाडा में आगे चल रहे हैं. ट्रंप और उनके बीच करीब 12,000 वोटों का अंतर है. लेकिन अभी तक सिर्फ 84 फीसदी वोट ही गिने गए हैं. इसका मतलब है कि अभी भी बाइडेन को विजेता नहीं माना जा सकता है.

पर अमेरिकी चुनाव का यही रोमांच है कि बाइडेन जिस जॉर्जिया में दो दिन से पीछे चल रहे थे, वहां अब 99 फीसदी वोट गिने जाने के बाद वो 1000 वोट से ज्यादा की बढ़त बनाए हुए हैं. जॉर्जिया में अभी करीब 4000 से ज्यादा बैलट की काउंटिंग बची है.

इसके अलावा बाइडेन अब पेंसिल्वेनिया में भी बढ़त बनाए हुए हैं. ये इस चुनाव का निर्याणक मोड़ साबित हो सकता है. अगर बाइडेन यहां जीतते हैं तो वो चुनाव जीत जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Nov 2020,10:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT