Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US Results: बहुमत से कुछ ही दूर बाइडेन,इन राज्यों पर निर्भर नतीजे

US Results: बहुमत से कुछ ही दूर बाइडेन,इन राज्यों पर निर्भर नतीजे

ये राज्य ही फैसला करेंगे कि ट्रंप और बाइडेन में से व्हाइट हाउस कौन जाएगा.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे लगातार घोषित हो रहे हैं. न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, अभी तक डोनाल्ड ट्रंप को 118 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं, जबकि जो बाइडेन के लिए ये आंकड़ा 209 है. मतलब कि बाइडेन 270 के बहुमत से कुछ ही दूर हैं. लेकिन अब मामला अमेरिका के बैटलग्राउंड राज्यों पर अटक गया है. ये राज्य ही फैसला करेंगे कि ट्रंप और बाइडेन में से व्हाइट हाउस कौन जाएगा.

विस्कॉन्सिन, मिशिगन, एरिजोना, नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और फ्लोरिडा को बैटलग्राउंड राज्य इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये पारंपरिक रूप से किसी एक पार्टी के नहीं हैं. यहां डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन में से कोई भी पार्टी जीत सकती है.

अभी क्या स्थिति है?

एरिजोना को छोड़कर बाकी सभी बैटलग्राउंड राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं. 2016 के चुनाव में विस्कॉन्सिन, मिशिगन, एरिजोना, नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और फ्लोरिडा में ट्रंप ने जीत हासिल की थी. इन्हीं राज्यों की वजह से ट्रंप को बड़ी जीत मिली थी.

जबकि पिछले चुनाव के ओपिनियन पोल भी कई बैटलग्राउंड राज्यों में ट्रंप को हिलेरी क्लिंटन से पीछे दिखा रहे थे. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है.

विस्कॉन्सिन, मिशिगन, एरिजोना, पेंसिल्वेनिया और फ्लोरिडा में 15 दिन पहले की स्थिति देखी जाए तो बाइडेन को इन सभी राज्यों में बढ़त हासिल थी. हालांकि, कुछ राज्यों में ये बढ़त बहुत मामूली थी.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किस राज्य के कितने इलेक्टोरल वोट?

ये बैटलग्राउंड राज्य इसलिए जरूरी होते हैं क्योंकि यहां 10 या उससे ज्यादा इलेक्टोरल वोट होते हैं. कोई उम्मीदवार अगर इतने इलेक्टोरल वोट एकसाथ जीत जाए तो पासा पलट सकता है, जैसा कि 2016 में हुआ था.

  • विस्कॉन्सिन - 10
  • मिशिगन - 16
  • एरिजोना - 11
  • नॉर्थ कैरोलाइना - 15
  • पेंसिल्वेनिया - 20
  • जॉर्जिया - 16
  • फ्लोरिडा - 29

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT